ब्राजील में भी ऑपरेशन सिंदूर की धूम, 'ये देश नहीं मिटने दूंगा...' पर थिरके लोग, PM मोदी का जबरदस्त स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे. इस दौरान वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और एक राजकीय यात्रा भी करेंगे. ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय प्रवासी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया.

प्रवासी भारतीयों ने पारंपरिक नृत्य और लोकगीत के साथ ब्राजील में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. खास बात यह है कि इस डांस परफॉर्मेंस की थीम ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित थी, जिसमें "ये देश नहीं मिटने दूंगा" गाने पर लोग थिरकते नजर आए. लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
पीएम मोदी हमारे बड़े भाई - महिला नर्तकी
प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पेंटिंग और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित नृत्य के साथ किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वागत समारोह में प्रस्तुति देने वाली भारतीय महिला नर्तकियों से मुलाकात की.
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil | People of the Indian diaspora perform a cultural dance based on the theme of Operation Sindoor as they welcome PM Modi
— ANI (@ANI) July 6, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/BZ76z5TeYb
नर्तकियों में से एक ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए बड़े भाई जैसे हैं. हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि वे यहां आए. हमारी प्रस्तुति को उन्होंने बहुत धैर्यपूर्वक देखा, हमसे बातचीत की और इसकी बहुत सराहना की. हमने अपने बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और भारत माता का सम्मान करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अपनी थीम के रूप में चुना था."
Members of Brazil’s Indian community gave a very vibrant welcome in Rio de Janeiro. It’s amazing how they remain connected with Indian culture and are also very passionate about India’s development! Here are some glimpses from the welcome… pic.twitter.com/2p0QvNNePj
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2025
6-7 जुलाई को ब्राजील में 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
बता दें कि आज और कल यानी 6-7 जुलाई को ब्राजील में 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन देखने को मिलेगा. इस सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी इन देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं.
ब्रिक्स की बैठक में पीएम मोदी कई बड़े मुद्दे उठा सकते हैं. मसलन शांति, सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और फाइनेंस से जुड़े मामले पीएम मोदी की लिस्ट में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिनपर ब्रिक्स में चर्चा हो सकती है.
ब्राजील का दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी 9 जुलाई को अफ्रीकी देश नामीबिया का रुख करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन में 5 देशों के दौरे पर हैं. इससे पहले पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं.