Advertisement

विस्तारा की फ्लाइट से अब आप नहीं कर पाएंगे सफर, इस दिन भरेगी ये अपनी आखिरी उड़ान

जल्द बंद होने वाली है विस्तारा की एयरलाइंस, जिसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, विस्तारा एयरलाइन ने ऐलान करते हुए बताया कि उनकी फ्लाइट आखिरी किस दिन उड़ान कब भरेगी, तारीख तय हो गई है और एयर इंडिया के साथ मर्जर को लेकर भी सरकार से मंजूरी मिल गई है।

30 Aug, 2024
( Updated: 30 Aug, 2024
04:13 PM )
विस्तारा की फ्लाइट से अब आप नहीं कर पाएंगे सफर, इस दिन भरेगी ये अपनी आखिरी उड़ान
अगर आप अक्सर फ्लाइट से अपना सफर तय करते हैं तो आपके लिए थोड़ी सी बुरी खबर है कि अब आप विस्तारा की एयरलाइन का आनंद नहीं उठा पाएंगे, इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब बहुत जल्द आपको विस्तारा की फ्लाइट दिखना बंद हो जाएँगी। जिसे लेकर विस्तारा ने 30 अगस्त को जानकारी देते हुए इसका ऐलान भी कर दिया है, साथ ही उस तारीख को भी तय कर लिया है जब विस्तारा अपनी आखिरी उड़ान भरेगी। जिसके बाद विस्तारा को एयर इंडिया के हाथों में सौंप दिया जायेगा।  

11 नवंबर को विस्तारा भरेगी अपनी आखिरी उड़ान -


विस्तारा एयरलाइन ने आख़िरकार ऐलान कर ही दिया कि उनकी फ्लाइट आखिरी उड़ान कब भरेगी, जिसके लिए 11 नवंबर 2024 टाटा का दिन चुना गया है, ऐसे में यात्रियों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है, 11 नवंबर तक विस्तारा पूरी फैसिलिटी देगी, यात्री 11 नवंबर तक ही इसकी बुकिंग कर पाएंगे उसके बाद इसकी सभी सेवाएं बंद हो जाएगी, हालांकि 11 नवंबर के बाद इसका पूरा जिम्मा एयरइंडिया के पास होगा। 

CEO विनोद खन्ना ने सभी यात्रियों को कहा धन्यवाद -

विस्तारा की आखिरी उड़ान का दिन ऐलान करने के बाद विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने सभी यात्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि - "पिछले 10 सालों में हमारा साथ देने वाले सभी यात्रियों को हम धन्यवाद करते हैं, और अब हम अपनी यात्रा को यहीं विराम दे रहे हैं, हम एयर इंडिया के साथ अपनी नई यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं, एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, अब हम एयर इंडिया के विशाल नेटवर्क के दम पर सभी यात्रियों को और ज्यादा सुविधाएं दे पाएंगे।"

साल 2022 में किया था ऐलान -

हालांकि साल 2022 में टाटा ग्रुप की एयर इंडिया के साथ सिंगापुर एयरलाइन के मर्जर को लेकर ऐलान किया गया था, तब से इसपर लगातार कार्य किया जा रहा था , जिसके लिए सरकार द्वारा मंजूरी भी ली गई, और अब टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन के बीच मर्जर को लेकर Foreign direct investment के लिए विस्तारा को सरकार से मंजूरी मिल ही गई।  इस वक्त टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस मिलकर विस्तारा का संचालन करते हैं जिसमें 51 फीसदी टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी है तो वहीँ  49 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस की है।

कहा जा रहा है कि इस मर्जर प्रक्रिया के ख़त्म होते ही एयर इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस में से एक बन जाएगी।  

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें