'जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया…लोग ट्रैक पर क्यों थे?' CM अबदुल्ला ने श्रद्दालुओं की मौत पर दिया हैरान करने वाला बयान
जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है. इसपर सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और कहा कि मौसम की जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया…
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर में बीते दिन तेज बारिश के साथ-साथ बादल फटने के कारण तबाही मच गई. जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है. घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद पीएम मोदी समेत कई नेता ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है. इधर कई टीमें राहत और बचाव का काम कर रही हैं. वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, इसके साथ ही उन्होंने टीमों को काम तेज करने का आदेश दिया. प्रशासन लापता लोगों को खोजने का काम कर रही है. फिलहाल, इस इलाके में भारी बारिश की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है.
#WATCH | On the flood and cloudburst situation in J&K, CM Omar Abdullah says, "... I spoke with Prime Minister Narendra Modi right now and provided him the details about the situation. He ensured that all possible help would be provided by the Central government... There is some… pic.twitter.com/8n6a6JGhJA
— ANI (@ANI) August 27, 2025
‘जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया…’
हादसे को लेकर सीएम अबदुल्ला कहा कि मौसम की जानकारी रहते हुए भी कुछ नहीं किया गया. इस बारे में हम बाद में बात करेंगे फिलहाल लोगों को बचाना और उनकी मदद करना हमारी प्राथमिकता है.
#WATCH | On the landslide in Katra, J&K CM Omar Abdullah says, "If we already knew about the weather, couldn't we do something to ensure that those innocent lives were saved. Why were they on the track? Why weren't they taken to a safe place? We are sad that around 29-30 people… pic.twitter.com/kFRhriSu2E
— ANI (@ANI) August 27, 2025
उन्होंने कहा कि निचले इलाकों से पानी कम होने लगा है. आपदा से हुए नुकसान का अंदाजा आपके सामने है. 2014 में भी इसी पुल का यही हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था. इसका मतलब है कि पुल के इस हिस्से से कुछ खतरा जुड़ा है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हो. हमें नदी के किनारे बसे घरों के लिए भी कदम उठाने होंगे. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.”
नदी किनारे रह रहे लोगों को करेंगे शिफ्ट
यह भी पढ़ें
कटरा में हुए भूस्खलन पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अगर हमें मौसम के बारे में पहले से पता होता, तो क्या हम उन निर्दोष लोगों की जान बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकते थे? वे ट्रैक पर क्यों थे? उन्हें सुरक्षित जगह पर क्यों नहीं पहुंचाया गया? हमें दुख है कि कटरा में लगभग 29-30 लोगों की जान चली गई.
उन्होंने कहा कि सांबा, कठुआ, जम्मू, उधमपुर, डोडा जैसे निचले इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. हमें नदियों के किनारे अवैध रूप से रह रहे लोगों के लिए कदम उठाने होंगे. उन्हें किसी नई जगह पर ले जाना होगा.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें