Advertisement

सांसद राजीव प्रताप रूडी की मेहनत लाई रंग, छपरा डबल डेकर फ्लाईओवर को मिली मंजूरी, फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य

छपरा में बन रहे देश के सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर को बिहार सरकार की कैबिनेट से ₹696.26 करोड़ की प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक इसका निर्माण कार्य न्यायालयी बाधा के चलते रुका था, जो अब दोबारा शुरू हो चुका है. परियोजना को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी की सक्रिय भूमिका रही है.

30 Jul, 2025
( Updated: 30 Jul, 2025
02:23 PM )
सांसद राजीव प्रताप रूडी की मेहनत लाई रंग, छपरा डबल डेकर फ्लाईओवर को मिली मंजूरी, फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य
Image: Meta AI

बिहार के छपरा शहर में बन रहा देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर अब नई रफ्तार पकड़ने जा रहा है. गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच निर्माणाधीन इस महत्वाकांक्षी योजना को बिहार सरकार की कैबिनेट से प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. इस परियोजना की लागत अब 696.26 करोड़ तय की गई है, जिसके बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो चुका है.

सांसद राजीव प्रताप रूडी की अहम भूमिका 

दरअसल, यह योजना केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत स्वीकृत है. इसका जॉब नंबर CRF-BR-2017-18/80 है. लंबे समय से न्यायालय में एक मामला लंबित होने के कारण इसका काम रुक गया था. अब वह बाधा हट गई है और काम फिर से गति पकड़ चुका है. इस फ्लाईओवर को लेकर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की भूमिका बेहद अहम रही है. उन्होंने न सिर्फ इस योजना को मंजूरी दिलवाने में भागीदारी निभाई, बल्कि इसके निर्माण में आ रही तमाम अड़चनों को भी दूर करवाने के लिए लगातार राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर संवाद किया.


युद्धस्तर पर होगा काम: राजीव प्रताप रूडी

रूडी ने कहा कि यह फ्लाईओवर छपरा की जनता की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसियों को निर्देश दे दिए गए हैं और निर्माण कार्य अब युद्धस्तर पर आगे बढ़ेगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद छपरा को जाम से मुक्ति मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी. यह फ्लाईओवर सिर्फ आवागमन को आसान नहीं बनाएगा, बल्कि शहरी जीवन और स्थानीय व्यापार को भी नई दिशा देगा. छपरा जैसे शहर में डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण अपने आप में एक बड़ा कदम है, जो आने वाले वर्षों में शहर के विकास की नई पहचान बनेगा. अब जब प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है, तो उम्मीद की जा रही है कि निर्माण कार्य और तेज़ी से आगे बढ़ेगा. छपरा का यह सपना अब हकीकत की ओर बढ़ चुका है.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें