Advertisement

हजारीबाग में बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम, राहुल दुबे गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस टीम ने हेन्देगीर गांव में छापामारी कर मुनिका कुमारी को गिरफ्तार किया. उसके घर से एक देशी पिस्टल, जिंदा गोलियां, एके-47 राइफल के चार मैगजीन और एसएलआर राइफल के पांच मैगजीन बरामद किए गए.

झारखंड के हजारीबाग जिले के अंतर्गत उरीमारी थाना क्षेत्र में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे कुख्यात राहुल दुबे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक कार्बाइन, दो पिस्टल, एके-47 राइफल के चार एवं एसएलआर राइफल के पांच मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल बरामद किए गए. 

रंगदारी नहीं मिलने पर फायरिंग की थी योजना

हजारीबाग के एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि 18 जनवरी को उरीमारी स्थित एक कोलियरी कंपनी से रंगदारी नहीं मिलने के बाद गिरोह द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की योजना बनाई गई थी. यह साजिश राहुल दुबे और आशीष साव के निर्देश पर रची गई थी. योजना के तहत गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल से उरीमारी पहुंचे और कोलियरी क्षेत्र की रेकी की.

सूचना पर गठित हुई एसआईटी

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को सूचना मिली कि राहुल दुबे गैंग के सदस्य हथियारों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया और उरीमारी थाना क्षेत्र में एन्टी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया.

छापामारी के दौरान एक होटल के पास से राजदीप साव को गिरफ्तार किया गया. उसकी तलाशी में एक लोडेड पुलिस कार्बाइन, एक देशी पिस्टल और जिंदा गोलियां बरामद की गईं. पूछताछ में राजदीप साव ने खुलासा किया कि गिरोह के अन्य हथियार केरेडारी थाना क्षेत्र के हेन्देगीर गांव में रहने वाली महिला सदस्य मुनिका कुमारी के घर में छिपाकर रखे गए हैं.

महिला सदस्य के घर से हथियारों का जखीरा बरामद

इसके बाद पुलिस टीम ने हेन्देगीर गांव में छापामारी कर मुनिका कुमारी को गिरफ्तार किया. उसके घर से एक देशी पिस्टल, जिंदा गोलियां, एके-47 राइफल के चार मैगजीन और एसएलआर राइफल के पांच मैगजीन बरामद किए गए. इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 19 जनवरी को मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →