Advertisement

जम्मू में माता वैष्णों देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, अर्धकुंवारी में भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल, यात्रा स्थगित

जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को लैंड स्लाइड होने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं. इसकी जानकारी श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए दी है.

27 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:00 PM )
जम्मू में माता वैष्णों देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, अर्धकुंवारी में भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल, यात्रा स्थगित
File Photo

माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जय माता दी. अर्धकुंवारी में भूस्खलन की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हो गए हैं. बचाव कार्य जारी है."

घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी, यात्रा स्थगित 

कटरा में भूस्खलन की घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं का एक समूह अर्धकुंवारी से माता वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहा था. हादसे के तुरंत बाद बचाव दल, एनडीआरएफ, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया. लैंडस्लाइड की वजह से वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार दोपहर लैंडस्लाइड हुआ है.

भारी बारिश की वजह से पहाड़ी इलाके में भूस्खलन

यह भी पढ़ें

जिला प्रशासन और पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग के अनुसार, हाल के दिनों में हुई भारी बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना पहले से बनी हुई थी. प्रशासन ने पहले ही तीर्थयात्रियों को सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी के साथ यात्रा करने की सलाह दी थी. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दूसरी ओर मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी बारिश में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू संभाग में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई. अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में लगातार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य की मौत की जानकारी भी मिली है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें