जम्मू में माता वैष्णों देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, अर्धकुंवारी में भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल, यात्रा स्थगित
जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को लैंड स्लाइड होने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं. इसकी जानकारी श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए दी है.
Follow Us:
माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जय माता दी. अर्धकुंवारी में भूस्खलन की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हो गए हैं. बचाव कार्य जारी है."
घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी, यात्रा स्थगित
Jai Mata Di
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) August 26, 2025
In an unfortunate incident of landslide at Adhkwari, 5 people have lost their lives and 14 others have been injured.
Rescue operations underway.#VaishnoDevi #YatraUpdate
कटरा में भूस्खलन की घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं का एक समूह अर्धकुंवारी से माता वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहा था. हादसे के तुरंत बाद बचाव दल, एनडीआरएफ, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया. लैंडस्लाइड की वजह से वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार दोपहर लैंडस्लाइड हुआ है.
भारी बारिश की वजह से पहाड़ी इलाके में भूस्खलन
यह भी पढ़ें
जिला प्रशासन और पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग के अनुसार, हाल के दिनों में हुई भारी बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावना पहले से बनी हुई थी. प्रशासन ने पहले ही तीर्थयात्रियों को सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी के साथ यात्रा करने की सलाह दी थी. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दूसरी ओर मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी बारिश में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू संभाग में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई. अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में लगातार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य की मौत की जानकारी भी मिली है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें