कर्नाटक डिप्टी सीएम ने विधानसभा में गाया RSS का एंथम, बवाल मचा तो पेश करने लगे सफाई, कहा- मैं जन्म से...
कर्नाटक के कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का एंथम गाया. अब इसे लेकर बीजेपी हमलावर हो गई और उनके कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
Follow Us:
कर्नाटक के कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को लेकर कर्नाटक की राजनीति गरमाई हुई है. दरअसल हाल ही में विधानसभा में उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे उनके कांग्रेसी होने पर सवाल खड़े होने लगे. शिवकुमार ने गुरुवार को विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का एंथम गाया. अब इसे लेकर बीजेपी हमलावर हो गई और उनके कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो डीके शिवकुमार ने इसको लेकर अपनी सफाई पेश की. शिवकुमार के एंथम गाने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या शिवकुमार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वो जन्म से कांग्रेस के हैं और जीवन भर कांग्रेस के रहेंगे. उनका BJP के साथ हाथ मिलाने का कोई इरादा नहीं है.
डीके शिवकुमार ने गाया RSS का एंथम, वीडियो वायरल
डिप्टी सीएम का RSS एंथम गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना उस समय हुई जब विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम स्टैम्पेड पर चर्चा चल रही थी. अपने राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री शिवकुमार को विपक्ष के नेता आर. अशोका ने उनकी RSS से शुरुआती जुड़ाव की याद दिलाई. जवाब में शिवकुमार ने अचानक RSS का गान ‘नमस्ते सदा वात्सले’ गाना शुरू कर दिया, जिसके बाद सदन में तीखी बहस छिड़ गई.
Karnataka Dy CM @DKShivakumar voluntarily sang the RSS anthem in the Assembly & openly admitted how RSS is building schools, institutions & spreading its work across districts.
— Arvind Bellad (@BelladArvind) August 22, 2025
For decades, @RSSorg has quietly strengthened Bharat nurturing education, preaching the values of our… pic.twitter.com/DNjWh8M16c
BJP ने साधा निशाना
शुक्रवार को BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस के ज्यादातर नेता आरएसए की तारीफ कर रहे हैं. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि नमस्ते सदा वात्सले मातृभूमे DK शिवकुमार को कल कर्नाटक विधानसभा में RSS का एंथम गाते देखा गया. राहुल गांधी और गांधी वाड्रा परिवार के करीबी अब सीधे ICU/Coma मोड में हैं.
भंडारी ने इशारा किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस में कोई भी सांसद राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने कहा, पीएम मोदी के लाल किला से RSS के योगदान पर बोलने के बाद, कांग्रेस के ज्यादातर नेता अब RSS की तारीफ कर रहे हैं. कांग्रेस में किसी ने भी थरूर से लेकर डीके शिवकुमार तक राहुल को गंभीरता से नहीं लिया.
शिवकुमार ने पेश की सफाई
यह भी पढ़ें
इस वीडियो के बाद जब विवाद बढ़ा तब शिवकुमार ने इसपर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा, मैं जन्म से कांग्रेस का हूं. एक नेता के रूप में मुझे अपने विरोधी और दोस्त दोनों की जानकारी होनी चाहिए. मैंने उनके बारे में पढ़ाई की है. बीजेपी के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं है. मैं कांग्रेस का नेतृत्व करूंगा. जन्म से आज तक मैं कांग्रेस के साथ हूं और जीवनभर रहूंगा. उन्होंने आगे कहा, मैंने सभी राजनीतिक पार्टियों पर रिसर्च किया है. मुझे पता है कि कर्नाटक में RSS कैसे संस्थाएं बना रही है, वो जिले और तालुका के हर स्कूल को काबिज कर रहे हैं. मैं कांग्रेस का सदस्य हूं और हमेशा कांग्रेस में रहूंगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें