सीएम योगी से मिले ISRO चीफ, UP को मिलेगा अपना सैटेलाइट, अब आकाशीय बिजली गिरने से पहले मिलेगा अलर्ट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में हर साल आकाशीय बिजली गिरने से हो रही मौत पर चिंता जताई. इसरो चीफ ने बताया कि हम ऐसा सिस्टम बना रहे हैं जिससे बिजली गिरने से पहले अलर्ट किया जा सके.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश में खराब मौसम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हाल में ही प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई थी. बीते तीन चार सालों का रिकार्ड बताता है कि साल भर में औसत तीन सौ लोगों की मौत बिजली गिरने से हो रही है. ऐसी घटनाओं से जानमाल के नुक़सान को कम कैसे किया जाए? यूपी की योगी सरकार इस पर मंथन कर रही है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान यूपी के लिए अलग सैटेलाइट की संभावनाओं, रिमोट सेंसिंग तकनीक के इस्तेमाल और डेवलपमेंट में अंतरिक्ष विज्ञान के सहयोग पर लंबी बातचीत हुई. ये मुलाकात करीब आधे घंटे की रही. इस दौरान यूपी के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सीनियर अफसर भी साथ रहे.
यह भी पढ़ें
राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में हर साल आकाशीय बिजली गिरने से हो रही मौत पर चिंता जताई. इस मुद्दे पर उनकी इसरो चीफ वी नारायणन से लंबी बातचीत की. इसरो चीफ से सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश के लिए एक सैटेलाइट तैयार किया जाए, जिससे बिजली गिरने की पूर्व चेतावनी दी जा सके. जवाब में इसरो चीफ ने बताया कि हम ऐसा सिस्टम बना रहे हैं जिससे बिजली गिरने से पहले अलर्ट किया जा सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें