'भारत ने बता दिया है कि अगर हमारे एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे', CM योगी ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात

उत्तर प्रदेश के कासगंज में भारतीय सेना की पराक्रम और पीएम मोदी की सेना के लिए दिखाई गई दृढ़ इच्छा-शक्ति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुश्मन देश के साथ-साथ विपक्ष को भी निशाने पर लिया है.

Author
20 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:06 PM )
'भारत ने बता दिया है कि अगर हमारे एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे', CM योगी ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात
कासगंज पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पीएम मोदी और भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है. कासगंज जिले में 724 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में भाग लेने सीएम पहुंचे थे. 

'हमारे नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे'

कासगंज की रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के रहते हुए देश की जनता कैसे सुरक्षित रहती. अब तो भारत ने बता दिया है कि अगर हमारे एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे और आज पाकिस्तान दुनिया में गुहार लगा रहा है कि एक बार बख्श दो. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर लगातार कार्य हुए हैं."
सीएम योगी ने आगे कहा कि यूनिफ़ॉर्म की क्या कीमत होती है वो सेना ने दिखाया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. सेना ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है. अब पाकिस्तान गुहार लगा रहा है दुनिया में कि हमारी जान बख्श दो. सुरक्षा के लिए घर में घुसकर मारकर काम तमाम करने की क्षमता हमारी सेना में है. 

कासगंज को मिला करोड़ो रूपए की विकास परियोजना का तोहफा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कासगंज जिले में 724 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की समाजवादी पार्टी सरकार कानून से खिलवाड़ करती थी. आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भूमिका होती है और 2017 के पहले कोई सुरक्षित नही था. शाम से ही उपद्रवी तांडव करते थे. बेटियां सुरक्षित नही थीं. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. अब पुलिस, माफिया का काल बन गई है.

आगे सीएम योगी ने कहा कि "यह सौभाग्य है कि भगवान बाराह की जन्म स्थली पर आने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि मैं यहां की धरा को नमन करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार यहां पर तेजी से विकास कार्य कर रही है."

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें