‘गृहमंत्री का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए…’ घुसपैठियों को खुश करने के चक्कर में महुआ मोइत्रा ने लांघ दी सीमा, अमित शाह पर दिया विवादित बयान
बंगाल में अवैध घुसपैठियों से जुड़ी कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि गृहमंत्री का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए. उन्होंने अपने भाषण में तर्क दिया कि अवैध घुसपैठ की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों की है.
Follow Us:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने बयान देते हुए मानवता की सारी हदें पार कर दी. बंगाल में अवैध घुसपैठियों से जुड़ी कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए. उन्होंने अपने भाषण में तर्क दिया कि अवैध घुसपैठ की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों की है.
‘वो सिर्फ घुसपैठिया… घुसपैठिया कहे जा रहे’
महुआ ने कहा, ‘मेरा उनसे साफ सवाल है. वो सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया. हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वो केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा कि घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है. जब प्रधानमंत्री यह बात कह रहे थे तो पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे और ताली बजा रहे थे.’
Amit Shah's head should be cut off and put on the table.
— Squint Neon (@TheSquind) August 28, 2025
Absolutely disgusting comment from Mahua Moitra! pic.twitter.com/xOqEdBxEIH
उन्होंने कहा, ‘अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए.’
TMC सांसद ने बीएसएफ पर भी उठाए सवाल
ये विवाद ऐसे वक्त पर भड़का है जब मोदी सरकार ‘ऑपरेशन पुशबैक’ के ज़रिए रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की मुहिम चला रही है.इसी बीच, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने BSF पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा “BSF यहां है, लेकिन क्या कर रही है? हम मूल निवासी BSF से डरते हैं. हमें यहां बंगाल में किसी घुसपैठ की तस्वीर नहीं दिखती.” महुआ के इस बयान से साफ झलकता है कि पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा की जमीनी हकीकत और BSF की भूमिका पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता संदीप मजूमदार ने नदिया कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने गुवाहाटी राजभवन की नई ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्घाटन किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा “राहुल गांधी ने नकारात्मक राजनीति और ‘घुसपैठिए बचाओ यात्रा’ शुरू की है. ये घुसपैठिए मतदाता सूची में घुसकर चुनाव को दूषित करेंगे.” शाह ने जोड़ा कि “अगर राहुल गांधी में जरा भी शर्म बची है तो उन्हें पीएम मोदी और देश से माफी मांगनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें