राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सीएम फडणवीस ने बर्जिस देसाई की पुस्तक ‘मोदीज मिशन’ का किया विमोचन
सीएम फडणवीस ने कहा कि पुस्तक में पीएम मोदी के बचपन से लेकर अब तक के सफर को दर्शाया गया है. यह दिखाया गया है कि मोदी के व्यक्तित्व का निर्माण कैसे हुआ और इसके पीछे कौन से मूल्य और नैतिकताएं हैं. उनके द्वारा लिए गए कठोर फैसलों और संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करने के प्रयासों को भी रेखांकित किया गया है. पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ का जो सपना सामने रखा है, उसे वे कैसे वास्तविकता में बदल रहे हैं, यह पुस्तक पुख्ता सबूतों के साथ दर्शाती है.
Follow Us:
महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वकील और लेखक बर्जिस देसाई की पुस्तक ‘मोदीज मिशन’ का विमोचन किया.
सीएम फडणवीस ने किया बर्जिस देसाई की पुस्तक ‘मोदीज मिशन’ का विमोचन
सीएम फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्यपाल द्वारा बर्जिस देसाई की पुस्तक ‘मोदीज मिशन’ का विमोचन किया गया है. बर्जिस देसाई देश के जाने-माने लेखक, स्तंभकार और सम्मानित पत्रकार हैं. इस उल्लेखनीय पुस्तक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को मजबूत प्रमाणों और गहरी अंतर्दृष्टि के साथ खूबसूरती से प्रस्तुत किया है.
'MODI’S MISSION', a book that captures the echoes of Modi Ji's New Bharat
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) October 24, 2025
Had the opportunity to release an iconic book 'MODI'S MISSION' authored by Berjis Desai, alongside Hon Governor Acharya Devvrat ji in Mumbai, today. This powerful work captures the remarkable journey of… https://t.co/6ZDtJvKpsH pic.twitter.com/slCT4gVGJA
बर्जिस देसाई ने पीएम मोदी के जीवन पर लिखी किताब
उन्होंने कहा कि बर्जिस देसाई ने पीएम मोदी के जीवन पर एक बहुत अच्छी किताब लिखी है.
सीएम फडणवीस ने कहा कि पुस्तक में पीएम मोदी के बचपन से लेकर अब तक के सफर को दर्शाया गया है. यह दिखाया गया है कि मोदी के व्यक्तित्व का निर्माण कैसे हुआ और इसके पीछे कौन से मूल्य और नैतिकताएं हैं. उनके द्वारा लिए गए कठोर फैसलों और संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करने के प्रयासों को भी रेखांकित किया गया है. पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ का जो सपना सामने रखा है, उसे वे कैसे वास्तविकता में बदल रहे हैं, यह पुस्तक पुख्ता सबूतों के साथ दर्शाती है.
लेखक ने लिखा है कि 20वीं सदी का भारत महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता था, और 21वीं सदी का भारत पीएम मोदी के नाम से जाना जाएगा. यह पुस्तक अत्यंत पठनीय है.
किताब में लेखक बर्जिस देसाई ने महात्मा गांधी का भी जिक्र किया
किताब के लेखक बर्जिस देसाई ने कहा कि मैंने पुस्तक में महात्मा गांधी के मिशन की मुख्य विशेषताओं और पीएम मोदी द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों की समानता को उजागर किया है. दोनों की कहानी बलिदान और सेवा की है. गांधी जी ने हमें 1947 में स्वतंत्रता दिलाई, और यदि भारत 2047 तक महाशक्ति बनता है तो इसके लिए पीएम मोदी को याद किया जाएगा.
एक पुस्तक प्रेमी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में न केवल देश को संवारा, बल्कि विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी गर्व का अनुभव कराया. डिजिटल इंडिया के माध्यम से उन्होंने लोगों को बैंकिंग से जोड़ा. आज रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वाला व्यक्ति भी सीधे अपने बैंक खाते में पैसा प्राप्त कर सकता है, उसे खुल्ले की परेशानी से मुक्ति मिली है.
पुस्तक में दिखी ख़ुशी
एक अन्य पुस्तक प्रेमी ने कहा कि मुझे खुशी है कि बर्जिस ने पीएम मोदी की यात्रा पर यह पुस्तक लिखी. राज्यपाल ने इसका विमोचन किया और सीएम फडणवीस इस दौरान मौजूद रहे.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि लेखक बर्जिस देसाई, जिन्हें मैं कई वर्षों से जानता हूं, मेरी ओर से उन्हें बधाई. इस पुस्तक के माध्यम से हम युवाओं को प्रेरित कर सकते हैं. इसे हर भाषा में अनुवादित करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएम मोदी के कार्यों और उनके बचपन के बारे में पता चले.
यह भी पढ़ें
सांसद ने पीएम मोदी से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वह आज तक नहीं भूल पाए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें