अवैध मजार को लेकर गाजियाबाद की मेयर ने मजार माफिया को दी चेतावनी, कहा- कब्र को उठा के मस्जिद बना देने का धंधा अब नहीं चलेगा
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में अवैध मजार को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है. ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब कुछ ही दिनों पहले गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल साहिबाबाद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं, तभी उनकी नजर जीटी रोड किनारे हरी चादर बिछाए शख्स पर पड़ी और तुरंत गाड़ी रोक कर उसे फटकारते हुए कहने लगीं “तू क्यों बैठा है, ये तेरे घरवालों की जमीन है? तुझे पहले भी समझाया था, तू यहां बैठकर अपनी दुकानदारी चमकाने में लगा है, जब तू डासना का रहने वाला है तो वहां जाकर बैठ”, क्या है पूरा मामला और मजार को लेकर जनता की क्या है राय देखिये NMF NEWS की ये खास रिपोर्ट!