नेपाल में पूर्व PM केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज, सत्ता संभालते ही एक्शन में सुशीला कार्की

नेपाल में हुए Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद तत्कालीन पीएम केपी शर्मा ओली समेत कई नेताओं ने देश छोड़ दिया था. शुक्रवार को नेपाल में अंतरिम पीएम के रूप में सुशीला कार्की ने शपथ ली थी. जिसके बाद शनिवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Author
13 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:05 PM )
नेपाल में पूर्व PM केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज, सत्ता संभालते ही एक्शन में सुशीला कार्की

नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाने और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 8 सितंबर Gen-Z प्रोटेस्ट शुरू हुआ था. जिसके बाद यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था. 

सत्ता संभालते ही एक्शन में कार्की, ओली के खिलाफ FIR दर्ज

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद पर कब्जा करके आग के हवाले कर दिया था. प्रदर्शन के बाद तत्कालीन पीएम केपी शर्मा ओली समेत कई नेताओं ने देश छोड़ दिया था. शुक्रवार को नेपाल में अंतरिम पीएम के रूप में सुशीला कार्की ने शपथ ली है. जिसके बाद शनिवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट के बीच भारी हिंसा हुई थी. हिंसा में लगभग 50 लोगों की मौत हो गई थी और सैंकड़ो लोग घायल हैं. हिंसा के बाद शुक्रवार रात नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश 73 वर्षीय सुशीला कार्की ने नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. अभी तक प्रदर्शन में Gen-Z ग्रुप की मांग थी कि उन्हें युवा नेता चाहिए यानी Gen-Z पीढ़ी का Gen-Z नेता. लेकिन देश के बेहतर भविष्य और जेनजी को गाइडेंस के लिए एक बेहतर अनुभव की आवश्यकता थी, जिसके बाद सुशीला कार्की को अंतरिम पीएम बनाने का निर्णय लिया गया.

शनिवार को हिंसा में हुए घायलों से मिली कार्की 

प्रधानमंत्री बनने के बाद शनिवार को सुशीला कार्की सिविल अस्पताल में पहुंची. उम्मीद है कि वह वहां पर प्रदर्शन में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर सकती हैं. इसके अलावा उनके पीएम बनने के बाद नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली के पुलिस दमन के विरोध में एफआईआर दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ें

पूर्व पीएम ओली के खिलाफ अपराध के आरोप में जांच किए जाने की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि कार्की की सरकार का रविवार को कैबिनेट विस्तार हो सकता है. इसके लिए अंतरिम प्रधानमंत्री कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीतिक सलहकारों से चर्चा कर रहीं हैं. बताया जा रहा है कि मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले नामों पर हो सकता है कि रविवार तक निर्णय ले लिया जाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें