ट्रंप के 40% टैरिफ लगाने के बाद भी खुशी से फूले नहीं समा रहा ये देश, अमेरिका को कहा थैंक्यू, हैरान कर देगी वजह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसले से इस वक्त पूरी दुनिया में हलचल मचा रहे हैं. पहले ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया अब इसके बाद दूसरा भारी भड़कम टैरिफ म्यांमार पर 40 फीसदी लगाया गया है.
Follow Us:
अमेरिका अबतक दुनिया के 20 से ज्यादा देशों को टैरिफ लेटर भेज चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम से विश्व में व्यापार युद्ध का माहौल बन रहा है. ट्रंप सरकार ने अपने टैरिफ बम से छोटे देशों को भी नहीं बख्शा है.
अमेरिका ने म्यांमार पर फोड़ा 40 फीसदी टैरिफ बम
ब्राजील के बाद म्यांमार ऐसा देश हैं, जिसपर अमेरिका की तरफ से सबसे ज्यादा 40 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. खास बात यह है कि इस भारी-भरकम टैरिफ के बाद भी म्यांमार का जुंटा शासन अमेरिका को धन्यवाद दे रहा है. म्यांमार के जुंटा शासन की तरफ से कहा गया है कि टैरिफ लेटर भेजकर अमेरिका ने पहली बार उन्हें सार्वजनिक रूप से मान्यता दी है.
म्यांमार में सेना के कमांडर इन चीफ मिन आंग ह्लाइंग ने अमेरिकी मीडिया को मिलने वाली फंडिंग को बंद करने के फैसले का भी स्वागत किया है. उनका कहना है कि अमेरिकी मीडिया म्यांमार में चल रहे गृह युद्ध की एकतरफा रिपोर्टंग करता था. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया की फंडिंग पर लगाम लगा दी है.
खुशी से फूले नहीं समा रही म्यांमार की जुंटा सरकार
साल 2021 में म्यांमार की सेना ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई आंग सान सू की की सरकार को जबरन हटा दिया था. इसके बाद से ही म्यांमार गृह युद्ध की आग में जल रहा है. वहीं देश में अत्याचार और ज्यादती करने के आरोप में अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने जुंटा चीफ पर प्रतिबंध लगा दिए थे. अमेरिका ने जुंटा से कभी औपचारिक बातचीत भी नहीं की. ऐसे में जब डोनाल्ड ट्रंप की सरकार की तरफ से म्यांमार की जुंटा सरकार को संबोधित करते हुए टैरिफ लेटर मिला तो जुंटा चीफ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
यह भी पढ़ें
इंटरनेशल क्राइसिस ग्रुप के रिचर्ड होर्सी ने कहा, पहली ही बार है जब अमेरिका ने इस तरह जुंटा को औपचारिक पत्र भेजा है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से म्यांमार के साथ किसी निजी वार्ता की भी पहल नहीं की गई है. जुंटा चीफ ने भी मौका जाने नहीं दिया और डोनाल्ड ट्रंप को लेटर का जवाब भेजा. उन्होंने टैरिफ से छूट की बात करते हुए ट्रंप को धन्यवाद भी दिया है. अमेरिका ने म्यांमार को 44 फीसदी टैरिफ की धमकी दी थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें