Advertisement

तिहाड़ जेल में किन्नरों ने किया इंजीनियर रशीद पर हमला! एआईपी ने की स्वतंत्र जांच की मांग

इंजीनियर रशीद के मुताबिक, बीरवाह के अयूब पठान, क़मरवारी के बिलाल मीर और श्रीनगर के आमिर गोजरी पर किन्नरों ने हमला किया, जबकि कुपवाड़ा के अर्शिद तांच को अपमानित किया गया.

05 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:36 PM )
तिहाड़ जेल में किन्नरों ने किया इंजीनियर रशीद पर हमला! एआईपी ने की स्वतंत्र जांच की मांग
इंजीनियर राशिद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद ने आरोप लगाया है कि उन पर दिल्ली की तिहाड़ जेल में जानलेवा हमला करने की कोशिश हुई. उन्होंने अपने वकील जावेद हुब्बी के जरिए बताया कि जेल प्रशासन कश्मीरी कैदियों को परेशान करने के नए तरीके अपना रहा है.

तिहाड़ जेल में इंजीनियर रशीद पर हमला 

अवामी इतिहाद पार्टी (एआईपी) के बयान के अनुसार, वकील ने तिहाड़ जेल में रशीद से मुलाकात के बाद दावा किया कि किन्नरों के एक समूह ने उन्हें धक्का देकर गेट उन पर गिरा दिया. यह हमला जानलेवा साबित हो सकता था. पार्टी का कहना है कि यह सुनियोजित तरीके से उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी.

कश्मीरी कैदियों को निशाना बनाने का आरोप

रशीद ने कहा कि जब भी कश्मीरी कैदी नमाज पढ़ना शुरू करते हैं, तो उन्हें जानबूझकर परेशान और उकसाया जाता है. आरोप लगाया गया है कि जेल प्रशासन कश्मीरी कैदियों के बैरकों में किन्नरों को रखता है ताकि माहौल शत्रुतापूर्ण बने. एआईपी ने यह भी दावा किया कि इन किन्नरों को एचआईवी पॉजिटिव घोषित किया गया है और उन्हें जानबूझकर कश्मीरी कैदियों के साथ रखा गया है.

इंजीनियर रशीद के मुताबिक, बीरवाह के अयूब पठान, क़मरवारी के बिलाल मीर और श्रीनगर के आमिर गोजरी पर किन्नरों ने हमला किया, जबकि कुपवाड़ा के अर्शिद तांच को अपमानित किया गया.

जेल प्रशासन पर उठे सवाल! 

एआईपी ने इस पूरे मामले पर चिंता जताई है और स्वतंत्र जांच की मांग की है. पार्टी ने कहा है कि जेल प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और कश्मीरी कैदियों की सुरक्षा व गरिमा की तत्काल गारंटी दी जानी चाहिए.

इंजीनियर रशीद ने लगाए गंभीर आरोप 

यह भी पढ़ें

इंजीनियर रशीद पर आरोप है कि उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों को आर्थिक मदद पहुंचाई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उन्हें गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत 2019 में गिरफ्तार किया था. तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. जेल में रहते हुए ही उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर बारामूला से सांसद बने.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें