Advertisement

'अब और न सताया जाए, जो होना था वो हो गया मुख्यमंत्री जी' ... CM योगी के आगे गिड़गिड़ाया अतीक अहमद का बेटा

झांसी जेल पहुंचने के बाद अली अहमद ने मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री योगी से अपील की. उसने कहा ‘अब और न सताया जाए, जो होना था वो हो गया. मुख्यमंत्री जी, बचा लीजिए.’

02 Oct, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
02:03 AM )
'अब और न सताया जाए, जो होना था वो हो गया मुख्यमंत्री जी' ... CM योगी के आगे गिड़गिड़ाया अतीक अहमद का बेटा

कभी पूर्वांचल में खौफ का नाम बना माफिया डॉन अतीक अहमद आज इतिहास बन चुका है. एक वक़्त था जब पूर्वांचल में अतीक और उसके परिवार का आतंक हुआ करता था. आज उसी अतीक का परिवार रेहम की भीख मांगता नज़र आ रहा है. दरसअल एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल से झांसी जिला कारागार में शिफ्ट किया गया. इस दौरान वह भावुक होकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाता नजर आया.

नैनी जेल से झांसी जेल भेजा गया अली

प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के केस में लंबे समय तक फरार रहने के बाद अली अहमद ने सरेंडर किया था. इसके बाद से वह नैनी जेल में बंद था. बुधवार सुबह उसे कड़ी सुरक्षा के बीच झांसी रवाना किया गया और दोपहर करीब 3 बजे वह झांसी जिला कारागार पहुंचा.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद सिंह के मुताबिक, अली को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. यहां उसकी हर गतिविधि पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.

CM योगी से से लगाई गुहार 

झांसी जेल पहुंचने के बाद अली अहमद ने मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री योगी से अपील की. उसने कहा ‘अब और न सताया जाए, जो होना था वो हो गया. मुख्यमंत्री जी, बचा लीजिए.’

अली ने कहा कि उसे नैनी से 400 किलोमीटर दूर शिफ्ट किया गया है. वह कानून का छात्र है और दिल्ली में पढ़ाई करता था. लेकिन उसके खिलाफ आठ केस दर्ज कर दिए गए हैं और उसे “फर्जी फंसाया गया है.”

झांसी जेल और अली की दहशत

यह भी पढ़ें

झांसी जेल पहले भी कई बड़े माफियाओं का ठिकाना रह चुकी है. मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी यहां रह चुके हैं. यही नहीं, अतीक अहमद का बड़ा बेटा असद भी पुलिस एनकाउंटर में झांसी में ही मारा गया था. ऐसे में अली की चिंता और अपील दोनों चर्चा का विषय बन गई हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें