Advertisement

देश में फिर पांव पसार रहा कोरोना, महाराष्ट्र-झारखंड-कर्नाटक और राजस्थान में बढ़े केस, लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पांव पसारने लगा है. धीरे-धीरे इसके मामले कई राज्यों में बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि इन सब के बीच सरकार पूरी तरह से सतर्क है और लोगों से ना घबराने की अपील भी की गई है.

26 May, 2025
( Updated: 26 May, 2025
02:18 PM )
देश में फिर पांव पसार रहा कोरोना, महाराष्ट्र-झारखंड-कर्नाटक और राजस्थान में बढ़े केस, लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान
देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. भारतीय SARS-CoV-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 भारत में पाए गए हैं. इनमें से NB.1.8.1 का एक मामला अप्रैल में तमिलनाडु में मिला, जबकि LF.7 के चार मामले मई में रिपोर्ट हुए हैं. 

कोविड-19 के बढ़ते मामले के बीच स्वास्थ्य विभागों ने लोगों से भीड़ में मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है. गौरतलब है कि बीते दिनों देश के कई बड़े राज्यों में अचानक कोविड के बढ़े मामलों ने देश में हलचल मचा दी है. 

महाराष्ट्र में एक दिन में 43 नए मरीज कोविड पॉजिटिव

महाराष्ट्र के सार्वजनिक आरोग्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन हैरान और परेशान करने वाली है. 25 मई 2025 को राज्य में कोविड के 43 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें से 35 मामले सिर्फ मुंबई से हैं. यहां जनवरी 2025 से अब तक कुल 478 कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं. बता दें कि इनमें 300 लोग ठीक हो चुके हैं. 

झारखंड से भी सामने आया कोविड का मामला 

झारखंड की राजधानी रांची में कोविड का एक मामला सामने आया है. मरीज प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक लाल विजय शाहदेव हैं, जो मुंबई से लौटे थे और फ्लाइट में ही तबीयत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि झारखंड सरकार पूरी तरह सतर्क है और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार कर रही है. उन्होंने अपील की है कि भीड़ में मास्क लगाएं, सतर्कता ही सुरक्षा है. साथ ही कहा कि यह संक्रमण बाहर से आया है और फिलहाल राज्य में किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है.

राजस्थान में मिले 3 नए मरीज 

राजस्थान में रविवार को 3 नए कोविड केस सामने आए हैं. AIIMS जोधपुर में 2 माह की बच्ची को कोरोना की पुष्टि हुई है. RNT उदयपुर में 27 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है. वहीं Eternal जयपुर में भी 68 वर्षीय वृद्ध को कोरोना की पुष्टि हुई है. जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कुल 15 मरीज सामने आए हैं, इसमें किसी की मृत्यु नहीं हुई है. 

कर्नाटक में 38 सक्रिय मामले 

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव की तरफ से कहा गया है कि एक 84 वर्षीय बुज़ुर्ग की कोविड संक्रमण के बीच मृत्यु हुई है, हालांकि मरीज को पहले से कई गंभीर बीमारियां थीं. राज्य में फिलहाल 38 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 32 बेंगलुरु में हैं. 

सरकार ने RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने, SARI और ILI मरीजों की जांच अनिवार्य करने और हर हफ्ते तकनीकी सलाहकार समिति की बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया है. राव ने कहा, स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है. लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है.

नए वेरिएंट्स को WHO ने निगरानी वाली श्रेणी में रखा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन दोनों वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 को “Variants Under Monitoring” यानी निगरानी वाले वेरिएंट्स की श्रेणी में रखा है. हालांकि इन्हें फिलहाल न तो “Variants of Concern” (VOC) और न ही “Variants of Interest” (VOI) के रूप में बांटा गया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन और एशिया के अन्य देशों में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के पीछे यही वेरिएंट्स जिम्मेदार हो सकते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement