सीएम सैनी ने दिल्ली में पीएम से की मुलाक़ात, बाढ़ राहत व किसान भुगतान पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बाढ़ की वजह से कई घरों में पानी घुसने से नुकसान हुआ है. इसलिए 4,500 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं. जो प्रभावित किसान हैं, जिनकी फसलें बर्बाद हुई हैं, उनका हम समीक्षा कर रहे हैं, और जिन किसानों की फसलें 50 फीसदी बर्बाद हुई हैं, उनके बिजली बिल फिलहाल के लिए माफ कर दिए गए हैं.
Follow Us:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने प्रधानमंत्री को मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट कर महानवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
सीएम सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा प्रगति पथ पर अग्रसर है और निरंतर विकास के नए आयाम छू रहा है.
हरियाणा में विकास के कार्य को लेकर हुए चर्चा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से सार्थक मुलाकात हुई है. प्रधानमंत्री ने हरियाणा प्रदेशवासियों को नवरात्रि और विजयदशमी के लिए विशेष बधाई दी है. कुछ कार्यों को लेकर भी प्रधानमंत्री से बात हुई है. हरियाणा प्रदेश में विकास के कार्य चल रहे हैं, जो हमने कार्य किए हैं, उसकी भी हमने चर्चा की है.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि बाढ़ की वजह से कई घरों में पानी घुसने से नुकसान हुआ है. इसलिए 4,500 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं. जो प्रभावित किसान हैं, जिनकी फसलें बर्बाद हुई हैं, उनका हम समीक्षा कर रहे हैं, और जिन किसानों की फसलें 50 फीसदी बर्बाद हुई हैं, उनके बिजली बिल फिलहाल के लिए माफ कर दिए गए हैं.
किसानों के खाते में होगा 107 करोड़ रुपए का भुगतान
उन्होंने कहा कि जिन किसानों से 1 अक्टूबर से फसल खरीदना था उनसे हम लोगों ने 22 सितंबर से ही खरीदना शुरू कर दिया है और अब तक किसानों के खाते में 107 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है.
सीएम सैनी ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री ने किसानों की फसलों का एमएसपी लगातार बढ़ाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी झूठे दावे करती रहती है कि प्रधानमंत्री एमएसपी बंद कर रहे हैं. इस तरह के झूठ से कांग्रेस की छवि खराब होती है. लेकिन, कांग्रेस क्या करे? अगर वे झूठ न बोलें तो राजनीतिक रूप से टिक नहीं पाएंगे."
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोई समझौता नहीं करने वाले हैं और यह पहले भी होता था कि अगर कोई गलत काम करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें