राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोप पर CM मोहन यादव का पलटवार, कहा- जनता को भ्रमित कर रहे हैं, पद की मर्यादा रखें

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.उन्होंने कहा, "मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मताधिकार का सही से उपयोग करें.

Author
06 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:06 PM )
राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोप पर CM मोहन यादव का पलटवार, कहा- जनता को भ्रमित कर रहे हैं, पद की मर्यादा रखें

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को पलटवार किया.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप पर CM मोहन यादव का पलटवार

दरअसल राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची की कई कमियां गिनाई थीं और चुनाव आयोग पर हमला बोला था.

इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जब बिहार में प्रथम चरण की वोटिंग हो रही है, ऐसे माहौल में हरियाणा चुनाव की बात निकालकर राहुल गांधी जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.उनकी बात किसी के गले उतरने वाली नहीं है.

CM मोहन यादव ने राहुल को दी पद की गरिमा का ध्यान रखने की सलाह

पहले भी उन्होंने चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर भ्रम का माहौल बनाया था, जिसकी सुप्रीम कोर्ट में धज्जियां उड़ी थीं.मेरी यही सलाह है कि राहुल गांधी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें और ऐसी बातों से बचें.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.उन्होंने कहा, "मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मताधिकार का सही से उपयोग करें.

बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

मोहन यादव ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, इसलिए फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है.

यह भी पढ़ें

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं और यहां तक आरोप लगाए जा रहे हैं कि कई राज्यों की सरकार ही चुरा ली गई.इतना ही नहीं, कांग्रेस विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी सरकार और चुनाव आयोग पर हमले बोल रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें