CM फडणवीस का सोलापुर दौरा, दिवाली से पहले बाढ़ प्रभावितों को मिलेगी मदद, किसानों की सहायता होगी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली से पहले सभी प्रभावितों को मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सूखा और बाढ़ जैसी आपदाओं में किसानों और आम नागरिकों दोनों की मदद अत्यंत जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राहत कार्य पहले से शुरू है और केंद्र सरकार भी पीड़ितों की मदद करेगी. केंद्रीय सरकार ने एनडीआरएफ को अग्रिम राशि प्रदान की है ताकि राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा सके.
Follow Us:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सोलापुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों को राहत का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नागरिक-केंद्रित मदद प्रदान करेगी और किसी भी तरह की अतिरिक्त शर्तों को लागू करके पीड़ितों की सहायता से इनकार नहीं किया जाएगा.
CM फडणवीस ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
मीडिया से बातचीत में सीएम फडणवीस ने बताया कि उन्होंने अभी कुछ गांवों का दौरा किया है, जहां भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ के कारण कई इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं और कई बस्तियां प्रभावित हुई हैं.
🔸CM Devendra Fadnavis visited the areas affected by heavy rain at Darfal in Madha Taluka, Solapur, where he interacted with farmers and assessed the damage caused by the heavy rainfall.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 24, 2025
Minister Jaykumar Gore and concerned officials were present.
🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस… pic.twitter.com/goKIiwhgpU
मुख्यमंत्री ने की एनडीआरएफ टीम की तारीफ
मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ टीम की सराहना करते हुए कहा कि 22 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और बचाव अभियान बखूबी संचालित किया जा रहा है. राज्य सरकार ने भी तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है और इस उद्देश्य के लिए 2,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.
अतिवृष्टीमुळे नुकसान झालेल्यांना मदत करताना राज्य सरकार कुठेही हात आखडता घेणार नाही...
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 24, 2025
(दारफळ, माढा | 24-9-2025)#Maharashtra #HeavyRain #अतिवृष्टी pic.twitter.com/k0JKgMFlUM
फडणवीस ने आश्वासन दिया कि किसानों की मदद प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी और जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उनकी भी मदद सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि सहायता में मानदंड निर्धारित होंगे, लेकिन नियमों को ज्यादा कठोर बनाकर किसी को भी राहत से वंचित नहीं किया जाएगा.
दीवाली से पहले बाढ़ प्रभावितों को मिलेगी मदद
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली से पहले सभी प्रभावितों को मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सूखा और बाढ़ जैसी आपदाओं में किसानों और आम नागरिकों दोनों की मदद अत्यंत जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राहत कार्य पहले से शुरू है और केंद्र सरकार भी पीड़ितों की मदद करेगी. केंद्रीय सरकार ने एनडीआरएफ को अग्रिम राशि प्रदान की है ताकि राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा सके.
यह भी पढ़ें
फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार उन लोगों की भी मदद करेगी जो मानदंडों के अनुसार सीधे सहायता के पात्र नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जलग्रहण क्षेत्र के बाहर भी काफी बारिश हुई है, जिससे नुकसान बढ़ा है. खासकर किसानों की जमीन पर कटाव हुआ है, और उन किसानों की सहायता भी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें