Punjab में CM Dhami ने भरी हुंकार, Ravneet Bittu के समर्थन में किया ऐलान
मोदी शाह के सपनों पर, उनकी उम्मीदों पर जिस तरह से धामी खरा उतर रहे हैं, इसीलिए बार बार उन्हें ये बड़ी बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा रही हैं। तभी तो धामी ने जैसे ही पंजाब की धरती पर कदम रखा वैसे ही उन्हें सुनने के लिए उन्हें देखने के लिए हुजुम उमड़ पड़ा।
Follow Us:
वहीं अब कॉमेडियन कुणाल ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ अपनी भड़ास निकाली है।कॉमेडियन के पास लगता है कोई काम नहीं है, अगर उनके X अकाउंट पर जाकर देखें तो पीएम मोदी के ख़िलाफ़ ही ज़्यादातर पोस्ट किए हैं।चुनाव के बीच कुणाल कामरा मोदी के ख़िलाफ़ लोगों के बीच नफ़रत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।अब कॉमेडियम ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - मोदीजी रॉबिनहुड के विपरीत हैं जो गरीबों से लेते हैं और अमीरों को देते हैं। एकमात्र चीज़ जो पिछले 10 वर्षों में निस्संदेह बढ़ी है वह है असमानता।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन लोकसभा चुनावों में मोदी के भरोसेमंद और सच्चे सिपाही साबित हो रहे हैं। इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगाइये कि दक्षिण से लेकर उत्तर तक के राज्यों में प्रचार करने के लिए अगर किसी पर भरोसा जताया जा रहा है तो वो पुष्कर सिंह धामी ही हैं। कभी झारखंड तो कभी दिल्ली कभी यूपी तो कभी पंजाब हर तरफ़ धामी ही धामी दिखाई दे रहे हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि उत्तराखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सीएम को पूरे देश में प्रचार करने के लिए लगा दिया हो।
सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि सीएम धामी हर मोर्चे पर अव्वल दिख रहे हैं। सोचिए एक तरफ़ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, हर रोज़ लाखों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है। ऐसे में व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना, पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग करना, कभी तो ख़ुद ही श्रद्धलाओं के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं का निवारण करना।ये सब शायद कोई और इतनी शिद्दत से ना निभा पाता जितना की सीएम धामी कर पा रहे हैं।
ये समझ लीजिए एक पैर किसी राज्य में दूसरा पैर उत्तराखंड में जमाकर कमा कर रहे हैं सीएम धामी। अब हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब में हुंकार भरी थी। पीएम ने सिख समुदाय के लिए भी बड़ा ऐलान किया था। पीएम के ठीक बाद अब सीएम धामी भी पंजाब में उसी तरह से हुंकार भरते दिखाई दिए। माना जा रहा है कि मोदी शाह के सपनों पर, उनकी उम्मीदों पर जिस तरह से धामी खरा उतर रहे हैं, इसीलिए बार बार उन्हें ये बड़ी बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा रही हैं। तभी तो धामी ने जैसे ही पंजाब की धरती पर कदम रखा वैसे ही उन्हें सुनने के लिए उन्हें देखने के लिए हुजुम उमड़ पड़ा।
धामी का भौकाल उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। पंजाब में सीएम धामी ने बीजेपी के उम्मीदवार नवनीत सिंह बिट्टू के लिए प्रचार किया। इस प्रचार की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए सीएम धामी ने x पर लिखा- "पंजाब की जनता है तैयार,चुनने को फिर से मोदी सरकार !"
अपने अगले ट्वीट में वो लिखते हैं- पंजाब में संसदीय क्षेत्र लुधियाना से भाजपा प्रत्याशी श्री रवनीत बिट्टू जी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर जनता-जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अपार जनविश्वास और अभूतपूर्व समर्थन का अद्भुत संगम देख कर अभिभूत हूँ। आगे उन्होंने लिखा- इस चुनाव में पंजाब की जनता में दिख रहे उत्साह से मैं आश्वस्त हूँ कि देवतुल्य जनता अपने एक वोट की ताकत से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने जा रही है।एक तरफ़ पुष्कर सिंह धामी रवनीत सिंह बिट्टू के लिए प्रचार करते नज़र आए तो वहीं दूसरी तरफ़ ख़ुद उनको देखने के लिए भी जनता सड़कों पर उमड़ पड़ी, उनके लिए नारे बाज़ी करने लगी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement