Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, जानिए किस सीट से चलेंगे सियासी दांव

बिहार में विधानसभा चुनाव साल के अंत तक होने है. इसको लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि पार्टी के प्रमुख यानी चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए.

01 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:20 AM )
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, जानिए किस सीट से चलेंगे सियासी दांव
X

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ महीनो का समय बचा है. इसको देखते हुए राज्य में सियासी सरगर्मी में अपने चरम पर है. इस बीच सूबे की सियासत से जुड़ी हुई बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है, चर्चा इस बात की जोरों पर है कि चिराग पासवान आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि पार्टी के प्रमुख यानी चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए. 

दरअसल, चिराग पासवान को लेकर बीते कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि वह पार्टी की पैठ को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने खुद बीते दिनों कहा था कि वह केंद्र की राजनीति से अब बिहार की राजनीति में शिफ्ट होना चाहते हैं. चिराग पासवान की पार्टी से जुड़े सूत्रों की माने तो, राजधानी पटना में पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है कि चिराग पासवान हमेशा 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' की बात करते हैं. जो जनता पर अच्छा प्रभाव डालता है और जनता उनसे सीधे तौर पर जुड़ी हुई है. इसके अलावा पार्टी ने खुद एक सर्वे कराया, जिसका परिणाम चिराग पासवान के पक्ष में आया. ऐसे में अगर चिराग पासवान विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो बिहार की राजनीति में एनडीए के लिए यह फैसला बेहद अहम होगा. 

कौन सी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं चिराग?
पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में ज्यादातर लोग चिराग पासवान को बिहार में राजनीति करते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि यह फैसला चिराग पासवान को ही लेना है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं. दूसरी तरफ इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि अगर चिराग पासवान चुनाव लड़ते हैं तो कौन सी सीट होगी? जिस पर वह अपनी किस्मत आजमाएंगे. सूत्रों के माने तो कार्यकारिणी की बैठक में कुछ सीटों के नाम पर भी चर्चा हुई है इनमें से चिराह पटना, दानापुर और हाजीपुर में से किसी एक सीट पर वह ताल ठोक सकते हैं. 

आरजेडी ने दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर विपक्ष की तरफ से आरजेडी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में महत्वाकांक्षाओं को लेकर आपसी घमासान मचा हुआ है, यही वजह है कि अब चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव चर्चा तेज हुई है. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय कुमार तिवारी ने कहा सत्तारूढ़ गठबंधन की अंदरूनी कलह जल्द ही धरातल पर दिखाई देगी. हालांकि तेजस्वी यादव को चिराग पासवान के चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और 100 फ़ीसदी स्ट्राइक रेट रहा यानी पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत हुई. इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार में चिराग पासवान को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और उन्हें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी मिली.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें