Advertisement

Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय का ऐलान, परमवीर चक्र विजेताओं को 1 करोड़, शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपए

परमवीर चक्र प्राप्त वीर जवानों को अब 40 लाख की जगह 1 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे. युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों की सहायता राशि भी 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दी गई है. साथ ही सैनिकों के माता-पिता को मिलने वाली जंगी इनाम राशि 5 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है. सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को प्रथम भूमि/गृह क्रय करने पर 25 लाख रुपये तक के स्टाम्प शुल्क में छूट देने का भी निर्णय लिया गया.

16 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:58 AM )
Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय का ऐलान, परमवीर चक्र विजेताओं को 1 करोड़, शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपए
X : @vishnudsai

छत्तीसगढ़ सरकार ने युद्ध और सैनिक कार्यवाही में शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. साथ ही, परमवीर चक्र प्राप्त वीर जवानों को अब 40 लाख के बजाय 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी.

CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित छठवीं राज्य सैनिक बोर्ड समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए जीवन न्यौछावर करते हैं. उनके शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए हम उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं."

बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों की वीर नारियों, विधवाओं और आश्रितों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई. साय ने जोर देकर कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा में तत्पर जवानों का कल्याण हमारा कर्तव्य है. बैठक में लिए गए निर्णयों से भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा.

शहीद हुए जवानों के परिवार को मिलेगी 20 की जगह 50 लाख अनुग्रह राशि

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा, "मां भारती की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों और उनके परिजनों का सम्मान हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है. सैनिक कल्याण विभाग की 6वीं राज्य सैनिक समिति की बैठक में युद्ध और सैनिक कार्रवाई में शहीद हुए जवानों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया."

उन्होंने लिखा, "परमवीर चक्र प्राप्त वीर जवानों को अब 40 लाख की जगह 1 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे. युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों की सहायता राशि भी 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दी गई है. साथ ही सैनिकों के माता-पिता को मिलने वाली जंगी इनाम राशि 5 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दी गई है. सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं को प्रथम भूमि/गृह क्रय करने पर 25 लाख रुपए तक के स्टाम्प शुल्क में छूट देने का भी निर्णय लिया गया."

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें