बिहार कांग्रेस दफ्तर में मारपीट, प्रभारी सचिव के सामने चले लात-घूंसे, पूर्व MLC अजय सिंह घायल

बिहार कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, कल पप्पू यादव-कन्हैया कुमार की बेइज्जती और आज आरा कांग्रेस दफ्तर में मारपीट की घटना ने महागठबंधन की पोल खोल कर रख दी है.

Author
10 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:42 AM )
बिहार कांग्रेस दफ्तर में मारपीट, प्रभारी सचिव के सामने चले लात-घूंसे, पूर्व MLC अजय सिंह घायल

बिहार में विधानसभा चुनाव करीब है, ऐसे में विपक्षी दलों का महागठबंधन कितना मजबूत है इसकी पोल बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के यात्रा में खुल गई जब पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को गाड़ी पर चढ़ने से रोका गया. और अब बिहार के आरा कांग्रेस दफ्तर में मारपीट यह बताने के लिए काफी है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. 

कल पप्पू यादव-कन्हैया की बेइज्जती, आज दफ्तर में मारपीट 

बिहार के आरा में कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. देखते ही देखते कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कांग्रेस के प्रभारी सचिव बिहार और विधायक छत्तीसगढ़ भिलाई देवेंद्र प्रसाद यादव के सम्मान समारोह रखा गया था, इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि वे लहूलुहान हो गए. इस घटना में पूर्व एलएलसी अजय सिंह को चोट आई है.कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं.

पूर्व एमएलसी गुट के कार्यकर्ता का फटा सिर 

वीडियो में उनकी हाथापाई साफ देखी जा सकती है, वहीं कुछ लोग उनको खींचते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और मारपीट का ये वीडियो हैरान कर देने वाला है.लोग एक दूसरे के कपड़े खींचते दिखाई दे रहे हैं. इस आपसी दे दनादन में पूर्व एमएलसी अजय सिंह गुट के कार्यकर्ता का सिर फट गया. एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कार्यकर्ता के सिर से खून बहता दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस दफ्तर में हुई इस घटना ने पार्टी के भीतर की पोल खोलकर रख दी है. जिस तरह से कार्यकर्ता आपस में मापरपीट कर रहे हैं, उसने विरोधियों को बैठे बिठाए सवाल उठाने का मौका मिल गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें