कोलकाता में बीजेपी नेता दिलीप घोष के बेटे प्रीतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राजनीतिक गलियारों में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर सामने आ रही है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

Author
14 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:30 AM )
कोलकाता में बीजेपी नेता दिलीप घोष के बेटे प्रीतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राजनीतिक गलियारों में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
बंगाल बीजेपी के बड़े नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे प्रीतम मजूमदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इसके बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. 

प्रीतम की मौत की वजह नहीं आई सामने 

दीदी के बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे प्रीतम मजूमदार (27) की संदिग्ध परस्थितियों में मौत की खबर सामने आ रही है. मामला न्यूटाउन स्थित उनके आवास की है. मंगलवार की सुबह सात बजे न्यूटाउन स्थित उनके आवास पर संदिग्ध अवस्था में उनकी डेड बॉडी मिली. 

उन्हें न्यूटाउन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद वहां से डॉक्टरों ने फिर उन्हें बिधाननगर उपजिला अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. फिलहाल डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कोलकाता के आरजीकर अस्पताल भेजा जा रहा है.

बीजेपी नेता के सौतेले बेटे हैं प्रीतम मजूमदार 

कोलकाता में बीजेपी नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार है. उनकी पहली शादी से हुए बेटे थे प्रीतम मजूमदार. जिनकी अब अप्राकृतिक मौत हो गई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उनका शव उस कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला जहां वह रहते थे. 

फिलहाल पुलिस को न तो रिंकू मजूमदार की ओर से और न ही मृतक के परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई शिकायत मिली है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार को यहां एक पार्टी चल रही थी. संभावना है कि इस घटना का संबंध इस पार्टी से भी हो सकता है. हालांकि अभी तक उनके माता-पिता की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है, ऐसे में स्थानीय लोगों भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें