यूपी में बनी ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछो, सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला
योगी ने कहा कि हाल में देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की शक्ति का सफल क्रियान्वयन देखा है. मैं सभी सैनिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में देश की अखंडता को मजबूत किया है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानसभा भवन परिसर के सामने तिरंगा फहराया. उसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली. इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे.
यूपी में बनी मिसाइल ने दुश्मन के अड्डों को किया तहस-नहस
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में बनी मिसाइल ने दुश्मन के अड्डों को तहस-नहस कर दिया. यूपी में रोजगार को लेकर कहा कि यहां का वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट दुनिया में धूम मचा रहा है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछो. स्वदेशी मॉडल से आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. उत्तर प्रदेश का ओडीओपी मॉडल दुनिया में धूम मचा रहा है. देश का पैसा देश में लगेगा. यहां का पैसा यहीं लगना चाहिए. इसमें हस्तशिल्प से लेकर किसान तक खुश होंगे. इसे हमें समेटना है. तकनीक और डिजाइन साथ बाजार के अनुरूप काम करना होगा. पीएम ने इसीलिए लोकल फॉर वोकल का आह्वान किया है. मेक इन इंडिया से देश खुशहाल होगा.
लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल दुश्मन के घर में घुसकर उसके अड्डों को तहस-नहस करती है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 15, 2025
'मेक इन इंडिया' की ताकत को अभी 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से दुश्मनों ने महसूस किया है, दुनिया ने महसूस किया है... pic.twitter.com/08M435hxXd
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर बोला हमला
सीएम योगी ने आगे कहा, "प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे किसान खुशहाल होंगे." मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले यहां पर गुंडागर्दी चरम पर थी; व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. आज सुरक्षा का नया मॉडल विकसित किया गया है. आज यहां का युवा अपना लोहा मनवा रहा है. यह राज्य निवेश का ड्रीम स्टेट बन गया है.
यूपी विधानसभा में हुई लगातार 36 घंटे चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी शक्ति और ऊर्जा को पहचान कर आगे बढ़ने वाले देश ही आगे बढ़ते हैं. पुलिस बल में महिलाओं को 33 फीसदी से 50 फीसदी तक आरक्षण देने की योजना पर राज्य सरकार काम कर रही है. यूपी में पुलिस बल की भर्ती में 60,200 में से 12 हजार से अधिक महिला भर्ती हुई है. यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है. यूपी विधानसभा में काम काज का माहौल कम होता है, ऐसा लोगों का कहना होता है. रात भर यूपी विधानसभा में लगातार 36 घंटे चर्चा हुई. इसमें सतत विकास पर चर्चा हुई, जो आम आदमी की जरूरत है.
CM योगी ने पीएम मोदी की तारीफ
यह भी पढ़ें
योगी ने कहा कि हाल में देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की शक्ति का सफल क्रियान्वयन देखा है. मैं सभी सैनिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में देश की अखंडता को मजबूत किया है. जब सैनिक देश की सीमाओं पर होते हैं तो हम सुरक्षित रहते हैं. इसी पर सुदृढ़ भारत का निर्माण हो रहा है. स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं हो सकता. स्वतंत्रता का मतलब अपने कर्तव्यों के प्रति संकल्पित होने का अवसर है. अगर हर नागरिक दायित्व का निर्वहन करने लग जाए तो पीएम का विकसित भारत का संकल्प पूरा होने में देर नहीं लगेगी. भारत 2047 में विकसित राष्ट्र होगा. दुनिया की बड़ी ताकत होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें