Advertisement

भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की नई विदेश मंत्री, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ, जानिए भारत से क्या है कनेक्शन

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को अपनी सरकार के कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. इसके तहत अब कनाडा के विदेश मंत्री के तौर पर भारतीय मूल की अनीता आनंद को ज़िम्मेदारी दी है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही हैं कि अनीता के विदेश मंत्री बनने से भारत और कनाडा के रिश्तों में सुधार आएगा.

14 May, 2025
( Updated: 14 May, 2025
04:15 PM )
भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की नई विदेश मंत्री, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ, जानिए भारत से क्या है कनेक्शन
अगर ये कहें कि इस वक़्त पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है तो यह कहीं से भी गलत नहीं होगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दुनिया भर के कई बड़े देशों की सरकार में अब भारतीय मूल से जुड़े लोगों ने अपनी जगह बनाई है. ताजा मामला एक ऐसे देश से सामने आया है जिसके साथ पिछले कुछ दिनों से भारत के रिश्तों में दूरी आ गई थी. हम बात कर रहे है कनाडा की, दरअसल कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी मंगलवार को अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. इसके तहत उन्होंने भारतीय मूल की अनीता आनंद को अपनी सरकार में विदेश मंत्री नामित किया है. 

इस साल की शुरुआत में कार्नी बने प्रधानमंत्री 

कार्नी इस साल की शुरुआत में जस्टिन ट्रुडो की जगह कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने थे. अनीता आनंद के कनाडा का नए विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. कनाडा की नई सरकार में मेलानी जोली की जगह अनीता आनंद को विदेश मंत्री बनाया गया है. वहीं, जोली को अब उद्योग मंत्री पद की जिम्मेदारी पीएम कार्नी ने दी है. बताते चलें कि इससे पहले अनीता आनंद कनाडा की सरकार में रक्षा मंत्री समेत कई अहम पदों की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा चुकी हैं. आइए अब आपको बताते है कौन है अनीता आनंद? जिनके विदेश मंत्री बनने से भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में आई दूरियां कम होने की बात कही जा रही है. 

पहली हिंदू महिला सांसद

कनाडा की मौजूदा सरकार में विदेश मंत्री बनाने वाली अनीता आनंद पहली हिंदू महिला सांसद और कैबिनेट मंत्री हैं. सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान इन्होंने गीता पर हाथ रखकर मंत्री पद की शपथ ली. कनाडा की राजनीति में एक वक्त ऐसा भी था जब पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के रिप्लेसमेंट के तौर पर अनीता आनंद को देखा जाता था, मगर परिस्थितियों पक्ष में न होने के चलते हुए प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गई. हालांकि नई सरकार की में भी विदेश मंत्री अनीता आनंद को बनाए जाने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपने प्रयासों से भारत के साथ कनाडा के रिश्ते को बेहतर करेंगी. 

अनीता आनंद का पारिवारिक बैकग्राउंड
अनीता आनंद का जन्म भले ही भारत में नहीं हुआ हो, लेकिन उनका और उनके परिवार का कनेक्शन भारत से है. अनीता आनंद के पिता तमिलनाडु से और मां पंजाब से थीं. दोनों इंडियन फिजिशियन थे जो बाद में कनाडा में बस गए. वहीं जानकारी के अनुसार, अनीता के दादा भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे. अनीता का जन्म केंटविले, नोआ स्कोटिया में हुआ. इनकी दो बहने गीता और सोनिया है. गीता टोरंटो में वकालत करती हैं जबकि सोनिया आनंद एक फिजिशियन और रिसर्चर हैं. राजनीति में आने से पहले अनीता आनंद पेशे से वकील, प्रोफेसर और रिसर्चर रह चुकी हैं. अनीता साल 1985 में ओंटारियो चली गईं. वहीं उन्होंने अपने चार बच्चों का पालन पोषण ओकविले में किया. अनीता कनाडा में अब तक कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी सफलतापूर्ण तरीके से निभा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें