नेपाल में जारी हिंसा के बीच बिहार के 7 जिलों में अलर्ट, सील किए गए बॉर्डर, पर्यटकों की आवाजाही बंद
बिहार से सटे नेपाल की सीमा पर शांति है, लेकिन सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. जवान सीमा की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.
Follow Us:
नेपाल में सरकार के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर सीमा से सटे बिहार के सात जिलों पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, किशनगंज की बॉर्डर सील कर दी गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीमा पर आने-जाने वालों की कड़ी तलाशी ली जा रही है और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) को अलर्ट कर दिया गया है.
बिहार के 7 जिले अलर्ट मोड पर
नेपाल में जारी उग्र प्रदर्शन के बीच सटे बिहार के 7 जिले हाई-अलर्ट पर है. बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पश्चिम चंपारण से किशनगंज तक नेपाल से सटी बिहार की सीमा सील कर दी गई है. दोनों तरफ से पर्यटकों के आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. स्थानीय नागरिकों को भी आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद ही आवागमन की अनुमति देने का निर्देश है. सीमा पर आने जाने वालों की कड़ी तलाशी ली जा रही है.
#WATCH | Indian nationals from the Nepal side cross the India-Nepal border in Panitanki, Darjeeling in West Bengal and return to India, amid a tense situation in the neighbouring country. pic.twitter.com/mHFQT37Dqo
— ANI (@ANI) September 10, 2025
गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीमा सुरक्षा बल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों और आसूचना इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, सीमावर्ती जिलों के डीएम-एसपी को अलर्ट किया गया है. उनको आसपास के जिलों से कोर्डिनेशन बना कर काम करने के निर्देश दिये गए हैं. सीमाई चौकियों के आसपास सीमा सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से गश्त कर रही है.
नेपाल सीमा पर SSB ने अपने चौकियों को किया अलर्ट
एसएसबी पटना फ्रंटियर मुख्यालय ने भी नेपाल सीमा पर तैनात अपने सभी सुरक्षा चौकियों को अलर्ट किया है. पुलिस और एसएसबी के जवानों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. खुफिया इकाइयां सीमा क्षेत्र के आसपास नेपाल क्षेत्र में घट रही घटनाओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. पुलिस मुख्यालय का कंट्रोल रूम सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों से लगातार रिपोर्ट ले रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अगर कोई भारतीय नेपाल सीमा क्षेत्र में फंसा होगा तो उनको निकालने का काम भी किया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार के सात जिले पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण और किशनगंज की सीमाएं नेपाल बिहार को छूती हैं.
यह भी पढ़ें
एडीजी (विधि व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने बताया कि नेपाल की स्थिति को देखते हुए बिहार से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील रहेगी. पर्यटकों के आने-जाने पर पूर्णत: पाबंदी लागू कर दी गयी है. स्थानीय नागरिकों को भी आवश्यक जांच-पड़ताल कर ही आने-जाने की अनुमति है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें