टेक ऑफ से ठीक पहले एअर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, 160 यात्रियों को लेकर दिल्ली से मुंबई जा रहा था विमान
एयर इंडिया के विमान ने बुधवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द कर दी है. बता दें कि यह विमान 160 यात्रियों को लेकर मुंबई जाने की तैयारी में था.

Follow Us:
एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद चालक दल ने उड़ान को रद करने का फैसला लिया. बताया गया कि पायलट ने उड़ान को रद्द करने का फैसला उस समय लिया, जब कॉकपिट में गति मापदंडों को प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन में कुछ गड़बड़ी देखी गई.
स्पीड मीटर में गड़बड़ी
एक सूत्र ने बताया कि पायलट ने उड़ान रद्द करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कॉकपिट में गति पैरामीटर प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन में कोई गड़बड़ी थी. लिहाजा, यात्रियों को विमान से उतारकर मुंबई के लिए रवाना हुए एक वैकल्पिक विमान में बिठाया गया. प्रवक्ता ने असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए दोहराया कि सुरक्षा सर्वोपरि है.
According to passengers, a major mishap was narrowly avoided at Delhi Airport. An Air India Express @AirIndiaX flight, scheduled to depart for Mumbai at 21:20 hrs, was about to take off when it suddenly came to a hard stop on runway and returned to the bay. Passengers, who were… pic.twitter.com/d4QxScCXIO
— Ashoke Raj (@Ashoke_Raj) July 23, 2025
एयर इंडिया ने जताया खेद
यह भी पढ़ें
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को विमान से उतारकर दूसरे विमान में बैठाया गया और मुंबई के लिए रवाना किया गया. एयर इंडिया की ओर से इस तकनीकी खराबी के चलते खेद व्यक्त किया गया.