जम्मू कश्मीर में बारिश-भूस्खलन के बाद फिर फटा बादल, चारों तरफ तबाही का मंजर, 10 की मौत, कई लापता
जम्मू कश्मीर के रियासी और रामबन में शुक्रवार की रात बड़ी तबाही हुई है. रियासी के माहौर डब्बर गांव में बादल फटा है. इस आपदा में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि रामबन में बातल फटने से तीन लोगों की मौत हुई है.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर में बड़ी तबाही हुई है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले और रामबन में बादल फटने से हाहाकार मच गया है. रामबन में बादल फटने से जहां तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं रियासी जिले में बादल फटने से अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
रामबन-रियासी में बादल फटने से तबाही
जम्मू के रियासी और रामबन दोनों जगहों पर अब भी कई लोग लापता हैं. दर्जनों घर मलबों में तब्दील हो चुके हैं. रामबन जिले के राजगढ़ गांव में बादल फटा है. यहां तेज बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और मलबे में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं, रियासी के माहौर डब्बर गांव में बादल फटा है. रियासी में लैंडस्लाइड भी हुई है, जिससे कई घर तबाह हो चुके हैं. तबाही से लोगों को बचाने का काम जारी है. रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुट चुकी है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के रामबन, जम्मू, पुंछ, किश्तवाड़ और उधमपुर में भारी बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रामबन और रियासी से पहले जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ और कठुआ बादल फटने की तबाही देख चुका है.
कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश लोगों के लिए आफत बन चुकी है. बारिश के कारण ही निवासियों का दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे मार्ग क्षतिग्रस्त होने से सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं और आशियाना देखना पड़ रहा है.
बाढ़-बारिश और भूस्खलन से राज्य में अबतक 36 मौतें
जम्मू-कश्मीर के रामबन और रियासी में बादल फटने की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा है. बादल फटने और बाढ़ में केंद्र शासित प्रदेश में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है. पूरे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
आधी रात फटा बादल, मलबे में तब्दील घर
जम्मू-कश्मीर के रामबन में आधी रात यानी रात 12 बजे के आसपास बादल फटा. गांव वालों को सुबह उस वक्त पता चला, जब उनकी नींद खुली और कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो गए. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिजली चमकने के बाद बादल फटता है.
यह भी पढ़ें
Heavy rain once again starts in #Jammu
— weather by umar (@Immybhat1) August 29, 2025
🤲
Vc : @Jatayu3957 #JammuRains #JammuSrinagarHighway #jammuflood #Kashmir pic.twitter.com/sq8jQf43Fg
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें