ब्राजील-कनाडा पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत को लेकर दिए संकेत, Tariff 20 फीसदी से ज्यादा नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक देशों पर लगातार टैरिफ बम फोड़ रहे हैं. गुरुवार की रात ट्रंप ने कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया. उससे एक दिन पहले ब्राजील समेत कई देशों पर उन्होंने टैरिफ लगाया है. लेकिन अब भारत पर 10 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने के संकेत ट्रंप ने दिए हैं.

Author
11 Jul 2025
( Updated: 06 Dec 2025
11:55 PM )
ब्राजील-कनाडा पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत को लेकर दिए संकेत, Tariff 20 फीसदी से ज्यादा नहीं

भारत और अमेरिका के बीच अभी ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पाई है. दोनों देशों के प्रतिनिधि इसे अंतिम रूप देने के प्रयास में जुटे हुए हैं. इस बीच, एक के बाद एक देशों पर ट्रंप टैरिफ का बम फोड़ रहे हैं. कल रात उन्‍होंने कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया, जबकि उससे एक दिन पहले ब्राजील समेत कई देशों पर टैरिफ लगाया था.

भारत पर टैरिफ 10-20 फीसदी से ज्यादा नहीं 

भारत पर टैरिफ को लेकर कहा जा रहा है कि अमेरिका से डील होने के बाद यह 10 से 20 फीसदी के बीच रह सकता है. ट्रंप इससे ज्‍यादा टैरिफ नहीं लगाएंगे. उन्‍होंने कनाडा पर टैरिफ लगाने के साथ ही इसका संकेत भी दिया है. 

कनाडा पर टैरिफ लगाने के बाद Trump ने कहा कि जरूरी नहीं है कि हर किसी को लेटर भेजा जाए. आप यह जानते हैं कि हम बस अपने टैरिफ तय कर रहे हैं. हम अभी बाकी देशों पर भी टैरिफ लगाने का प्‍लान कर रहे हैं, लेकिन जो व्‍यापार साझेदार हैं, उनपर ये टैरिफ 15 से 20 फीसदी तक ही होगा. इसका मतलब है कि अगर भारत और अमेरिका के बीच डील पूरी हो जाती है तो Tariff 20 फीसदी से ज्‍यादा नहीं हो सकता.

कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ को लेकर कहा कि यह टैरिफ उसके अनुचित व्‍यापार और जवाबी कार्रवाई के कारण लगाया जा रहा है. US के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक पत्र में लिखा कि जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका ने पहले भी टैरिफ लगाए थे, क्‍योंकि देश में फेंटानिल संकट फैल रहा है, जिसको नियंत्रित किया जा सके. यह संकट आंशिक रूप से कनाडा की असफलता के कारण और भी बढ़ा है. उन्‍होंने आगे यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई कनाडाई कंपनी किसी तीसरे देश के जरिएस उत्‍पाद भेजती है तो उसपर भी यह टैरिफ लागू होगा. कनाडा पर टैरिफ 1 अगस्‍त से लागू होंगे.

ट्रंप के इस नए संकेत से यह तो तय हो गया है कि भारत पर अमेरिका का टैरिफ चीन के औसतन 51 फीसदी और बांग्‍लादेश के 35 फीसदी से ज्‍यादा नहीं होगा. अमेरिका ने चीन के अनुतिच व्‍यापार को लेकर ये टैरिफ लगाया है और कहा है कि अगर चीन 12 अगस्‍त तक डील नहीं करता है तो आगे और भी टैरिफ लगाया जाएगा.

भारत-अमेरिका में कहां फंसा है पेंच 

India-US के बीच डील को लेकर अभी बात नहीं बन पा रही है. खबर है कि भारतीय दल एक बार फिर वाशिंगटन जाने वाला है और वहां पर अमेरिकी अधिकारियों से इस डील को लेकर चर्चा करने वाला है. इन दोनों के बीच, एग्री, ऑटो और डेयरी को लेकर मामला अटका हुआ है. अमेरिका चाहता है कि भारत इन सेक्‍टर्स पर टैरिफ कम करे, जबकि भारत का कहना है कि हम देशहित में समझौता नहीं करेंगे. ये सेक्‍टर्स सेंसेटिव हैं, जिसे लेकर भारत अपनी शर्तों से समझौता नहीं करने वाला है.

यह भी पढ़ें

भारत चाहता है कि अमेरिका टैरिफ को 10 फीसदी या उससे कम रखे, ताकि ग्‍लोबल मार्केट में भारत की मजबूती बढ़े. इसके अलावा, भारत चाहता है कि अमेरिका भारत के छोटे बिजनेस के लिए कारोबार खोले ताकि पहुंच बढ़े और भारतीय कंपनियों को बढ़ावा मिल सके.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें