Advertisement

'मेरी दुनिया आप हो', परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का लालू-राबड़ी के नाम भावुक पोस्ट; किसे कहा जयचंद

तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के लिए एक इमोशनल संदेश लिखा है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के कुछ लोगों को जयचंद बताते हुए निशान भी साधा है.

01 Jun, 2025
( Updated: 02 Jun, 2025
09:28 AM )
'मेरी दुनिया आप हो', परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप का लालू-राबड़ी के नाम भावुक पोस्ट; किसे कहा जयचंद

बिहार की राजनीति में इन दिनों तेज प्रताप यादव खबरों की सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के लिए एक इमोशनल संदेश लिखा है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के कुछ लोगों को जयचंद बताते हुए निशान भी साधा है. बता दें कि लालू यादव ने तेज प्रताप को गलत आचरण के चलते पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करते हुए परिवार से भी दूर कर दिया था.

दरअसल, आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव की कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आई थी. बिहार में बढ़ी राजनीतिक हलचल के बीच सभी को इस बात का इंतजार था कि आखिर तेज प्रताप यादव जब अपनी चुप्पी तोड़ेंगे,  उनके निशाने पर कौन होगा. लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने पूरे प्रकरण को लेकर अपनी सोशल मीडिया पर रविवार की सुबह एक पोस्ट किया है. तेज प्रताप ने अपने माता-पिता को अपनी दुनिया बताया है. उन्होंने कहा की उनके लिए वह भगवान से भी बढ़कर हैं. उनका हर आदेश तेज प्रताप के लिए महत्वपूर्ण है. उन्हें बस उनका प्यार और विश्वास चाहिए उन्हें और कुछ नहीं चाहिए. 

पार्टी में कौन है जयचंद?
तेज प्रताप ने अपने माता-पिता के नाम जो इमोशनल संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसी पोस्ट में उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर भी बिना नाम लिए निशान साधा है. उन्होंने कहा "पापा आप नहीं होते तो ना यह पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग." बताते चलें कि 'जयचंद' जैसे शब्द का इस्तेमाल गद्दारों के लिए किया जाता है. 

 

तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा "मेरे प्यारे मम्मी पापा...मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है. भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश. आप है तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा."

बीजेपी पर भी कसा था तंज
तेज प्रताप यादव ने इससे पहले बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पर भी तंज कसते हुए पोस्ट करते लिखा था, "बिहार में 20 वर्षों की एनडीए सरकार द्वारा दिया हुआ रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी, गरीबी और पलायन है. नीति आयोग के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में बिहार सबसे फिसड्डी है. विधि व्यवस्था सबसे बदतर है. बिहार की प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश देश में सबसे कम है. विकास और प्रगति के अधिकांश मानकों में देश में बिहार सबसे नीचे है लेकिन बिहार की 20 वर्षों की NDA सरकार और 11 वर्षों की केंद्र सरकार जनहित के इन ज्वलंत मुद्दों पर कभी चर्चा ही नहीं करती एयर ना ही करना चाहती है.

लालू यादव ने किया था निष्कासित
बताते चलें कि बीते 24 मई को तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट हुई थी, जिसमें एक अनुष्का यादव नाम की महिला भी थी, इस पोस्ट के कैप्शन में इस बात का दवा किया गया था कि वे 12 साल से रिलेशनशिप में है. यह पोस्ट कुछ ही समय में तेजी से वायरल हो गई लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया गया और तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हुआ था और उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है, हालांकि इस घटनाक्रम के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप पर एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से भी दूर कर दिया. लाल यादव ने इसके बाद सोशल मीडिया पर दिए एक बयान में कहा कि तेज प्रताप की गतिविधियां पारिवारिक और सार्वजनिक मूल्य के अनुकूल नहीं है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement