आखिर क्या होता है सीजफायर, जिसे पाकिस्तान ने तीन घंटे में ही तोड़ दिया, जानिए
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार सैन्य कार्रवाई चल रही थी. इस बीच शनिवार को दोनों देशों के DGMO के बीच हुई बातचीत के बाद युद्ध विराम पर सहमति बनी, लेकिन पाकिस्तान ने इस युद्धविराम को महज 3 घंटे में ही तोड़ दिया.
Follow Us:
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार सैन्य कार्रवाई चल रही थी. इस बीच शनिवार को दोनों देशों के DGMO के बीच हुई बातचीत के बाद युद्ध विराम पर सहमति बनी. लेकिन पाकिस्तान एक बार फिर से अपनी बात से पलट गया और महज तीन घंटे में ही उसने युद्धविराम तोड़ दिया. ऐसे में अब लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर सीजफायर समझौता क्या है और यह कब होता है?
दरअसल, सीजफायर एक तरह का समझौता होता है, जिसमें दो देशों के बीच चल रहे सैन्य कार्रवाई को रोकने या समाप्त करने की आपसी सहमति बनती है. यह सहमति एक निश्चित क्षेत्र में निश्चित समय के लिए सभी तरह को सैन्य गतिविधि को रोकने या नियंत्रित करता है. सीजफायर का ऐलान कभी कधार युद्ध के दौरान एक पक्ष और कभी-कभी दो देशों के बीच आपसी बातचीत के बाद लागू होता है. सीजफायर को कभी कभी अल्प अवधि के लिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लंबे समय के लिए भी लागू किया जाता है.
क्या है सीजफायर का अर्थ
युद्धविराम या सीजफायर एक तरह का उन दो देशों के बीच समझौता होता है, जिसका मतलब युद्ध के क्षेत्र में शत्रुता को खत्म करना होता है जो निश्चित समय के लिए बहाल किया जाता है. यह दो देशों के बीच अस्थायी शांति बहाल करता है, जिसका प्रभाव लंबे समय तक रहता है. इसके अलावा सीजफायर का ऐलान दो देशों के बीच चल रहे युद्ध के दौरान शांति बहाल करने और बातचीत का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से भी किया जाता है. या फिर किसी तीसरे देश जो आपसी समझौता करने की वकालत करते हैं उनके हस्तक्षेप पर भी ऐसा ऐलान होता है. ताकि दो देशों के बीच चल रहे आपसी विवाद के जड़ को खत्म कर या उसके समाधान को निकालने पर बातचीत हो सके.
अल्प अवधि के लिए भी होता है सीजफायर
कई बार दो देशों के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई में घायल हुए लोग के उपचार और अन्य गतिविधि को लेकर अल्प समय के लिए युद्ध विराम यानी सीजफायर किया जाता है. अल्प युद्ध विराम का मतलब युद्ध का समाप्त होना नहीं होता है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें