Advertisement

दिल्ली में BJP की कार्यशाला में दिखा अनोखा नजारा, सामान्य कार्यकर्ता की तरह आखिरी कतार में बैठे दिखे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आयोजित बीजेपी की कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस दौरान वह एक आम सांसद की तरह सबसे पिछली पंक्ति में जाकर बैठे और पूरी प्रक्रिया को समझा. इस दौरान सांसदों ने उन्हें #GenNextGST रिफॉर्म्स के लिए बधाई दी.

07 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:47 PM )
दिल्ली में BJP की कार्यशाला में दिखा अनोखा नजारा, सामान्य कार्यकर्ता की तरह आखिरी कतार में बैठे दिखे PM मोदी

उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से ठीक पहले बीजेपी की दो दिवसीय वर्कशॉप रविवार को संसद परिसर में शुरू हुई. इस वर्कशॉप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीएसटी सुधारों के लिए सांसदों की ओर से सम्मानित किया जा सकता है. लेकिन वर्कशॉप के पहले दिन संसद परिसर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. 

आखिरी कतार में बैठे दिखे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सादगी की आज एक और मिसाल देखने को मिली. बीजेपी की दो दिवसीय वर्कशॉप में पहुंचे पीएम मोदी ने पहले दिन वर्कशॉप में हिस्सा लिया, लेकिन वह आगे की कतारों की बजाय हॉल में सबसे पीछे की कतार में आम कार्यकर्ता की तरह बैठे दिख रहे हैं. यह कार्यशाला उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी सांसदों के लिए आयोजित की गई थी. इस दौरान पीएम मोदी आगे की सीट पर न बैठकर सबसे पिछली पंक्ति में बैठे और एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह बैठक में भाग लिया.

इस दौरान सांसदों ने एक प्रस्ताव पारित कर पीएम मोदी को ऐतिहासिक #GenNextGST रिफॉर्म्स के लिए बधाई दी. यह घटना बीजेपी के भीतर एकता और विनम्रता का प्रतीक बन गई है, जहां प्रधानमंत्री ने अपनी सादगी से सभी को प्रभावित किया.

पीएम ने दिया संदेश- बीजेपी के लिए सभी एक सामान 

इस कार्यशाला के दौरान सांसदों ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म्स के लिए बधाई दी गई. यह रिफॉर्म्स जीएसटी प्रणाली में नई पीढ़ी के सुधारों का हिस्सा हैं, जो अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लाए गए हैं. सांसदों ने पीएम की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और कहा कि इन सुधारों से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पीएम मोदी ने इस सम्मान को विनम्रता से स्वीकार किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का पीछे की सीट पर बैठना एक संदेश था कि बीजेपी में सभी बराबर हैं. वह आगे की सीट पर न बैठकर सामान्य सांसद की तरह कार्यक्रम में शामिल हुए, जो उनके जमीन से जुड़े व्यक्तित्व को दर्शाता है. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां लोग पीएम की विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीएम का यह कदम पार्टी की जड़ों को मजबूत करता है और युवा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी, जो कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं, के बीच सीधा मुकाबला है. संख्याबल के लिहाज से साफ तौर पर एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है. चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होना है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें