Advertisement

दिल्ली में दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए नई शुरुआत, सरकार हर जिले में खोलेगी छात्रावास

मंत्री सिंह ने कहा कि पिछली सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में कई स्कूल और कॉलेज छात्रावास बंद हो गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग संस्थानों में भी अनियमितताएं सामने आई हैं.

07 Nov, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:44 AM )
दिल्ली में दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए नई शुरुआत, सरकार हर जिले में खोलेगी छात्रावास

दिल्ली सरकार दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए बड़ी पहल करने जा रही है. सरकार ने राजधानी के प्रत्येक जिले में छात्रावास (हॉस्टल) शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि दृष्टिबाधित छात्राओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिल सके.

दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए नए छात्रावास शुरू करेगी दिल्ली सरकार 

इस संबंध में दिल्ली सरकार के मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने हाल ही में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि सरकार जल्द ही दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए नए छात्रावास शुरू करेगी और बंद पड़े हॉस्टलों को फिर से चालू किया जाएगा.

मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने आम आदमी पार्टी कर लगाए लापरवाही के आरोप 

मंत्री सिंह ने कहा कि पिछली सरकार की लापरवाही के कारण दिल्ली में कई स्कूल और कॉलेज छात्रावास बंद हो गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कई कोचिंग संस्थानों में भी अनियमितताएं सामने आई हैं.

इमारतों की जर्जर स्थिति के चलते बंद करने पड़े कुछ छात्रावास

उन्होंने बताया कि साल 2024 में मौजूदा सरकार को फंड की कमी और इमारतों की जर्जर स्थिति के चलते कुछ छात्रावासों को बंद करना पड़ा था, जिनमें ईसापुर आवासीय विद्यालय भी शामिल है. यह विद्यालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और अनाथ छात्रों के लिए बनाया गया था, जहाँ उन्हें मुफ्त आवास, भोजन, वर्दी, स्टेशनरी और चिकित्सा सुविधाएँ दी जाती थीं.

सरकार कर रही है नए छात्रावासों के निर्माण का काम 

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित आवासीय माहौल उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि सरकार बंद पड़े छात्रावासों को पुनः खोलने और नए छात्रावासों के निर्माण के लिए तेजी से काम कर रही है.

यह भी पढ़ें

मंत्री ने आगे बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान तिमारपुर में दृष्टिबाधित कॉलेज छात्राओं के लिए एक नया छात्रावास पहले ही शुरू किया जा चुका है. इसके अलावा, सरकार जल्द ही दिलशाद गार्डन स्थित संस्कार आश्रम को भी फिर से खोलने और दिल्ली के हर जिले में एक छात्रावास स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें