मुस्लिम महिला ने भगवान शिव से मांगी थी मन्नत, पूरी होने पर प्रसाद लेकर बुर्के में पहुंची मंदिर, VIDEO वायरल

कानपुर से मुस्लिम महिला की एक वायरल वीडियो सामने आ रही है. जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बुर्के में मुस्लिम महिला ने अपने परिजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मन्नत मांगी थी, अब जब उसके परिजन स्वस्थ हो गए हैं तो महिला मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करती दिख रही है.

Author
28 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:12 AM )
मुस्लिम महिला ने भगवान शिव से मांगी थी मन्नत, पूरी होने पर प्रसाद लेकर बुर्के में पहुंची मंदिर, VIDEO वायरल

यूपी के कानपुर में एक मुस्लिम महिला का मंदिर में पूजा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मुस्लिम महिला शिव मंदिर में मत्था टेक रही है. वह पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक भी कर रही है. इस वीडियो को देखने वाले लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.

भगवान शिव से मांगी मन्नत, पूरी होने पर की पूजा अर्चना 

वायरल वीडियो कानपुर के कल्याणपुर जीटी रोड स्थित अवंतीपुरम का है. महिला कानपुर के मंधना क्षेत्र की है. लोगों से बात करने पर पता चला कि इस महिला का कोई परिजन (रिश्तेदार) काफी बीमार थे. परिजन पास के ही नर्सिंग होम में काफी सीरियस हालत में भर्ती था. उस दौरान महिला ने उसकी जान बचाने के लिए भगवान शिव से कामना थी कि परिजन के स्वस्थ होने पर पूजा-अर्चना करूंगी. ईश्वर की कृपा से अब वो स्वस्थ है और इसलिए महिला शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने आई थी.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार की सुबह का है. यहां पर खड़े एक शख्स ने वीडियो बनाया था. महिला की आस्था और विश्वास ने उसे इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए प्रेरित किया.

मुस्लिम महिला ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल 

यह भी पढ़ें

कानपुर शहर को गंगा-जमुना तहजीब के लिए जाना जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला ने सामाजिक सौहार्द और आस्था की अनूठी मिसाल पेश की है. आंखों को सुकून देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें