Advertisement

1300 KM, 16 दिन और 20 जिले...आज से राहुल गांधी की बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा', सासाराम से शुरुआत-पटना में समापन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार में SIR प्रक्रिया और 'वोट चोरी' के विरोध में आज 17 अगस्त से 'वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव समेत INDIA ब्लॉक के तमाम नेता शामिल रहेंगे.

Author
17 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:18 PM )
1300 KM, 16 दिन और 20 जिले...आज से राहुल गांधी की बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा', सासाराम से शुरुआत-पटना में समापन

इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने यात्रा का रोडमैप शेयर किया. उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से होगी और यह 16 दिन में 20 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 

सासाराम से होगी राहुल के यात्रा की शुरुआत 

बिहार में आज से शुरू हो रहे 'वोटर अधिकार यात्रा' में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के अलावा INDIA ब्लॉक के अन्य नेता भी शामिल रहेंगे. बिहार में SIR को लेकर 16 दिनों तक चलने वाली वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत रविवार सुबह 11.30 बजे सासाराम के सुअरा हवाई अड्डे पर सभा से होगी. इसके बाद यह यात्रा औरंगाबाद पहुंचेगी. औरंगाबाद के कुटुंबा में महागठबंधन के नेता रात्रि विश्राम करेंगे.

पवन खेड़ा ने कहा कि ये यात्रा ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ के अधिकार की लड़ाई के लिए निकाली जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा फर्जी तरीके से वोट जोड़ने और काटने में रंगे हाथों पकड़ी गई है. बिहार में SIR प्रक्रिया से 'वोट चोरी' की साजिश स्पष्ट रूप से सामने आई है. अब सामान्य नागरिक भी वोट चोरी के सबूत निकालकर दे रहे हैं.

ऐतिहासिक होगी राहुल की वोटर अधिकार यात्रा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का हवाला देते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद चुनाव आयोग को INDIA ब्लॉक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांगों को मानना पड़ा. उन्होंने कि यह सिर्फ वोट छीनने का षड्यंत्र नहीं था, बल्कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, वंचितों, शोषितों, पीड़ितों और अल्पसंख्यकों की पहचान छीनने की साजिश थी. अगर आज उनका वोट देने का अधिकार छिन जाता है. तो भविष्य में सरकारी योजनाओं से भी उन्हें वंचित किए जाने का खतरा पैदा हो जाता.

पवन खेड़ा ने कहा कि ये यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है, क्योंकि यह वोट देने के अधिकार की लड़ाई है, जो आजाद भारत में आजादी से सांस लेने के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने बिहार की जनता से इस संघर्ष में साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि साजिश रचने वाले बाज नहीं आएंगे और वे वोट चुराने और छीनने की कोशिश करते रहेंगे. इसलिए सभी को सजग रहना होगा. उन्होंने कहा कि जब भी राहुल गांधी यात्रा पर निकले हैं, देश के लोकतंत्र ने एक नई करवट ली है.

'वोटर अधिकार यात्रा' का पूरा शेड्यूल:

यह भी पढ़ें

17 अगस्त को सासाराम, रोहतास  
18 अगस्त को देव रोड, अंबा-कुंडुंबा 
19 अगस्त को हनुमान मंदिर, पूनामा, वजीरगंज 
21 अगस्त को तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा 
22 अगस्त को चंद्र बाग चौक, मुंगेर 
23 अगस्त को कुर्सेला चौक, बरारी, कटिहार 
24 अगस्त को खुश्कीबाग, कटिहार से पूर्णिया 
26 अगस्त को हुसैन चौक, सुपौल 
27 अगस्त को गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा 
28 अगस्त को रीगा रोड, सीतामढ़ी 
29 अगस्त को हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया 
30 अगस्त को एकमा चौक, एकमा विधानसभा, छपरा में पहुंचेगी. 
01 सितंबर को पटना में विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा. 
20, 25 और 31 अगस्त को यात्रा का विश्राम रहेगा. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें