क्या YouTube हर देश में चलता है? नहीं! कई देशों में YouTube पर है सख्त पाबंदी. कुछ देशों ने इसे पूरी तरह ब्लॉक कर दिया. भारत के पड़ोस में भी एक देश शामिल है.
चीन में YouTube क्यों बैन है? चीन में YouTube साल 2009 से बैन है. सरकार ने “इनफॉर्मेशन कंट्रोल” के चलते उठाया कदम. यहां सिर्फ लोकल प्लेटफॉर्म्स जैसे Youku चलते हैं.
पाकिस्तान में YouTube बैन कब और क्यों लगा? 2012 में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित वीडियो अपलोड हुआ. इसके बाद पाकिस्तान में YouTube को बैन किया गया. हालांकि अब इसे लिमिटेड निगरानी के साथ चलने दिया जाता है
उत्तर कोरिया में कैसा है YouTube का हाल? यहां इंटरनेट तक आम लोगों को एक्सेस नहीं. YouTube समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बैन हैं. यह पूरी तरह गवर्नमेंट-नियंत्रित देश है.
ईरान में YouTube क्यों बैन किया गया? 2009 में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के दौरान लगा बैन. सोशल मीडिया को “राजनीतिक खतरा” माना गया. अब VPN के जरिए लोग एक्सेस करते हैं.
तुर्कमेनिस्तान और यूएई में क्या स्थिति है? तुर्कमेनिस्तान में इंटरनेट सेंसरशिप बहुत हाई है. यूएई में कुछ समय के लिए YouTube के कुछ फीचर्स ब्लॉक थे. अब कुछ देशों में आंशिक एक्सेस मिलती है.
इन देशों की क्या है आम सोच? कई सरकारें YouTube को “राजनीतिक खतरा” मानती हैं. कुछ धार्मिक मुद्दों और विरोध से बचने के लिए बैन लगाती हैं. YouTube को अभिव्यक्ति की आज़ादी का जरिया भी माना जाता है.
भारत में क्या है स्थिति? भारत में YouTube पूरी तरह सक्रिय है. लेकिन कुछ कंटेंट्स को ब्लॉक किया जा सकता है. सरकार और कोर्ट के आदेश पर कंट्रोल किया जाता है.
क्या आप सोच सकते हैं भारत में भी YouTube बैन हो जाए? सोशल मीडिया पर निर्भर इस दौर में ये नामुमकिन लगता है. लेकिन कई देशों में ये आज भी हकीकत है!
Download App