दुनिया की सबसे तेज़ ट्रेन – 600 km/h की रफ्तार से दौड़ती हुई! जानें इसकी खास तकनीक और भविष्य की यात्रा कैसे होगी आसान.
ट्रेन का परिचय : चीन ने बनाई दुनिया की सबसे तेज़ मैग्लेव ट्रेन. जिसकी स्पीट 600 किलोमीटर प्रति घंटा हैं. जुलाई 2021 में पहली बार दिखाई गई.
तकनीकी कमाल : मैग्लेव टेक्नोलॉजी से चलती है – इसमें पहिए नहीं होते. चुंबकीय ताकत से पटरी के ऊपर तैरती है. सफर बहुत स्मूद और शांत होता है.
यात्रियों की सुविधा : 2 से 10 डिब्बों के विकल्प. हर डिब्बे में 100 से ज्यादा सीटें. आरामदायक और आधुनिक इंटीरियर.
सफर का समय : बीजिंग से शंघाई का 1,200 km का सफर सिर्फ 2.5 घंटे में. साधारण ट्रेन से तीन गुना तेज. हवाई जहाज से भी समय बचाती है.
पर्यावरण के अनुकूल : कम प्रदूषण और ऊर्जा की बचत. लो-कार्बन तकनीक का इस्तेमाल. भविष्य की ग्रीन ट्रांसपोर्ट.
आगे की योजना : 2025 में शुरू हो सकती है सर्विस. शहरों के बीच सफर का समय घटेगा. हाई-स्पीड रेल नेटवर्क और बढ़ेगा.
600 km/h की रफ्तार वाली ट्रेन – यात्रा का नया युग शुरू हो चुका है! तेज, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल - सफर का भविष्य अब यहाँ है!
Download App