दुनिया आज जैसी है, वो इन 5 घटनाओं के बिना संभव नहीं थी. इन घटनाओं ने सोच, विज्ञान, समाज और सत्ता की दिशा बदल दी. आइए इतिहास में झांकते हैं...
छापाखाने की खोज – 1440 : गुटेनबर्ग ने बनाया पहला प्रिंटिंग प्रेस. इससे किताबें सस्ती और सबके लिए सुलभ हो गईं. ज्ञान अब सिर्फ राजाओं या धर्मगुरुओं तक सीमित नहीं रहा. यही बदलाव यूरोप में रेनैसां और विज्ञान क्रांति का आधार बना.
अमेरिका की आज़ादी – 1776 : 13 कॉलोनीज़ ने ब्रिटेन से विद्रोह कर आज़ादी हासिल की. “लोकतंत्र”, “स्वतंत्रता” और “मानवाधिकार” की बातें पहली बार दस्तावेज़ में आईं. इसने आगे फ्रांस, भारत और दुनिया भर में क्रांति की चिंगारी जलाई.
फ्रांसीसी क्रांति – 1789 : फ्रांस में जनता ने तानाशाही और असमानता के खिलाफ आवाज़ उठाई. राजा-रानी का दौर गया, “जनता की सत्ता” आई. “समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व” का नारा पूरी दुनिया में गूंजा. आधुनिक लोकतंत्र की नींव यहीं से पड़ी.
औद्योगिक क्रांति – 1760 से आगे : ब्रिटेन से शुरू हुआ मशीनों का युग. हाथ का काम फैक्ट्री और भाप इंजनों ने ले लिया. शहर बड़े हुए, समय तेज़ हुआ, और दुनिया एक बाज़ार बन गई. यह मानव इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक बदलाव था.
द्वितीय विश्व युद्ध – 1939-1945 : पूरी दुनिया दो भागों में बंट गई – धुरी और मित्र राष्ट्र. हिटलर की नाज़ी सोच ने लाखों जानें लीं, यहूदियों का नरसंहार हुआ. परमाणु बम गिरा, जापान झुलस गया – और दुनिया डर गई. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र बना और वैश्विक राजनीति बदली.
भारत की आज़ादी – 1947 : गांधीजी के नेतृत्व में भारत ने बिना हथियार के लड़ाई लड़ी. ब्रिटिश साम्राज्य का सबसे बड़ा रत्न आज़ाद हुआ. यह घटना एशिया और अफ्रीका में उपनिवेशों की आज़ादी की शुरुआत बनी.“अहिंसा” अब सिर्फ विचार नहीं, ताकत बन गई.
चंद्रमा पर पहला कदम – 1969 : नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चंद्रमा पर कदम रखा. यह विज्ञान, तकनीक और हिम्मत की सबसे ऊँची उड़ान थी. स्पेस की होड़ तेज़ हुई, दुनिया ने अंतरिक्ष को अपना अगला लक्ष्य माना. मानवता ने पृथ्वी से बाहर की सोच शुरू की.
इंटरनेट की शुरुआत – 1969–1990s : ARPANET से शुरू होकर वर्ल्ड वाइड वेब ने सब कुछ बदल दिया. सूचना, संचार, शिक्षा, मनोरंजन — सब ऑनलाइन हो गया. अब कोई कोना दूर नहीं, हर इंसान जुड़ा हुआ है. ये घटना 21वीं सदी की रीढ़ बन गई.
इतिहास सिर्फ बीती बातें नहीं, आज की सोच का बीज है. इन 5 घटनाओं ने हमारी दुनिया, जीवनशैली और भविष्य की नींव रखी.