गांव से भी छोटा, लेकिन महत्व में सबसे बड़ा… इतना छोटा कि कुछ ही मिनटों में घूम जाए, फिर भी दुनिया में रखता है खास जगह. जानिए इस अनोखे देश की कहानी.
दुनिया का सबसे छोटा देश, वेटिकन सिटी यूरोप के इटली के रोम शहर के बीचोंबीच स्थित है. इसका आकार सिर्फ 0.44 वर्ग किलोमीटर है — एक पार्क से भी छोटा.
आबादी 800 से कम : यहां लगभग 800–825 लोग रहते हैं, लेकिन स्थायी नागरिक बहुत कम हैं. अधिकतर लोग धार्मिक पदों पर या वेटिकन प्रशासन में कार्यरत होते हैं.
स्वतंत्र देश का दर्जा : 1929 में इटली और वेटिकन के बीच लैटरन संधि हुई थी. इसके बाद वेटिकन सिटी को पूरी तरह स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा मिला.
पोप – राष्ट्राध्यक्ष और धार्मिक प्रमुख वेटिकन सिटी के राष्ट्राध्यक्ष पोप होते हैं. वही रोमन कैथोलिक चर्च के विश्व प्रमुख भी हैं.
धार्मिक महत्त्व : यह दुनिया के लगभग 1.3 अरब कैथोलिक ईसाइयों का आध्यात्मिक केंद्र है. सेंट पीटर बेसिलिका और सिस्टिन चैपल यहां के मुख्य आकर्षण हैं.
आर्किटेक्चर और कला : सिस्टिन चैपल की छत माइकलएंजेलो की पेंटिंग के लिए मशहूर है. यह कला और वास्तुकला का अद्भुत संगम है.
आर्थिक व्यवस्था : वेटिकन सिटी का मुख्य आय स्रोत पर्यटन, डाक टिकट और स्मृति वस्तुओं की बिक्री है. सालाना लाखों पर्यटक यहां आते हैं.
सुरक्षा : यहां की सुरक्षा का जिम्मा ‘स्विस गार्ड’ के पास है. रंग-बिरंगे यूनिफॉर्म में ये गार्ड्स बेहद प्रशिक्षित होते हैं.
नागरिकता का नियम : वेटिकन की नागरिकता जन्म से नहीं मिलती. यह सिर्फ धार्मिक या प्रशासनिक सेवा करने वालों को दी जाती है और नौकरी छोड़ने पर समाप्त हो जाती है.
रोचक तथ्य : पूरा वेटिकन सिटी आप पैदल कुछ ही मिनटों में घूम सकते हैं. फिर भी इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पूरी दुनिया में फैला हुआ है.