IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अब बेहद आसान - अगर आप रेल टिकट बुक करते हैं, तो ये ज़रूरी है कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा हो.
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक क्यों जरूरी है- इससे आपकी पहचान सुरक्षित रहती है, और टिकट बुकिंग में प्राथमिकता भी मिलती है.
सबसे पहले IRCTC वेबसाइट पर जाएं - www.irctc.co.in पर लॉग ऑन करें, और अपना यूज़रनेम व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
‘My Account’ सेक्शन में जाएं - लॉगिन के बाद दाईं ओर ऊपर बने ‘My Account’ पर क्लिक करें, वहां से ‘Link Your Aadhaar’ ऑप्शन को चुनें.
आधार की डिटेल भरें - अपने आधार नंबर और नाम को बिल्कुल उसी तरह भरें ,जैसा आधार कार्ड में दर्ज है.
OTP से करें वेरिफिकेशन - आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर वेरिफाई करें.
अपडेट बटन पर क्लिक करें - ‘Update’ पर क्लिक करते ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा, और स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा.
रेलवे की अपील - रेलवे ने सभी यूजर्स से कहा है कि वे जल्द से जल्द. अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें.
फायदे क्या हैं - आपकी बुकिंग प्रक्रिया तेज़ होगी, और फ्रॉड से सुरक्षा भी पक्की होगी.
बिना झंझट टिकट बुक करें - आधार लिंक करने से बुकिंग में कोई रुकावट नहीं आएगी, और आपका अकाउंट हमेशा एक्टिव रहेगा.
अगर प्रॉपर्टी में है पत्नी का नाम, तो लोन में मिल सकती है बड़ी राहत
जम्मू से कश्मीर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा होगी अभेद्य, जानें और क्या होगा खास
रात 10 बजे के बाद ट्रेन में ये चीजें करना है मना, जानें नया नियम वरना भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
मंईयां सम्मान योजना का अटका पैसा कब मिलेगा? जानें सरकार का नया अपडेट
Download App