IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अब बेहद आसान - अगर आप रेल टिकट बुक करते हैं, तो ये ज़रूरी है कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा हो.
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक क्यों जरूरी है- इससे आपकी पहचान सुरक्षित रहती है, और टिकट बुकिंग में प्राथमिकता भी मिलती है.
सबसे पहले IRCTC वेबसाइट पर जाएं - www.irctc.co.in पर लॉग ऑन करें, और अपना यूज़रनेम व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
‘My Account’ सेक्शन में जाएं - लॉगिन के बाद दाईं ओर ऊपर बने ‘My Account’ पर क्लिक करें, वहां से ‘Link Your Aadhaar’ ऑप्शन को चुनें.
आधार की डिटेल भरें - अपने आधार नंबर और नाम को बिल्कुल उसी तरह भरें ,जैसा आधार कार्ड में दर्ज है.
OTP से करें वेरिफिकेशन - आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर वेरिफाई करें.
अपडेट बटन पर क्लिक करें - ‘Update’ पर क्लिक करते ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा, और स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा.
रेलवे की अपील - रेलवे ने सभी यूजर्स से कहा है कि वे जल्द से जल्द. अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें.
फायदे क्या हैं - आपकी बुकिंग प्रक्रिया तेज़ होगी, और फ्रॉड से सुरक्षा भी पक्की होगी.
बिना झंझट टिकट बुक करें - आधार लिंक करने से बुकिंग में कोई रुकावट नहीं आएगी, और आपका अकाउंट हमेशा एक्टिव रहेगा.