लंबी कतारों से छुटकारा, अब LIC प्रीमियम भरने के लिए दफ्तरों में धक्के खाने की जरूरत नहीं. घर बैठे मिनटों में पेमेंट करना हुआ आसान.
ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा LIC ने डिजिटल पेमेंट का विकल्प शुरू किया है. इसके जरिए आप छुट्टियों में भी प्रीमियम भर सकते हैं.
LIC वेबसाइट और ऐप : पॉलिसीधारक LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं. या फिर “LIC Pay Direct” मोबाइल ऐप से भुगतान कर सकते हैं.
UPI और नेट बैंकिंग का विकल्प : प्रीमियम भुगतान UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है. नेट बैंकिंग से भी सीधा भुगतान संभव है.
ऑटो-डिडक्शन की सुविधा : बैंक खाते से ECS या ऑटो-डेबिट सेट कर सकते हैं. ताकि प्रीमियम की तारीख कभी मिस न हो.
SMS और ईमेल से रिमाइंर : LIC समय पर याद दिलाने के लिए SMS और ईमेल भेजता है. इससे भुगतान भूलने की संभावना कम हो जाती है.
पेमेंट का तुरंत रसीद : ऑनलाइन पेमेंट करते ही डिजिटल रसीद मिलती है. इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखा जा सकता है.
भविष्य की दिशा : डिजिटल पेमेंट से समय और मेहनत दोनों की बचत होगी. अब LIC प्रीमियम भरना कभी इतना आसान नहीं था.
Download App