विदेश यात्रा के लिए हर भारतीय के पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है. भारत में विभिन्न प्रकार के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं, जो अलग-अलग जरूरतों और परिस्थितियों के अनुसार होते हैं.
कितनी तरह के पासपोर्ट? भारत में ब्लू, व्हाइट, ऑरेंज और मरून रंग के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं. ऐसे में व्हाइट है जानिए
ब्लू पासपोर्ट आम नागरिकों के लिए ब्लू पासपोर्ट जारी किए जाते हैं. वहीं, ऑरेंज पासपोर्ट उन भारतीय नागरिकों को दिया जाता है जिन्होंने कक्षा 10 के बाद पढ़ाई नहीं की.
किन्हें मिलता है व्हाइट पासपोर्ट? भारत के उच्च सरकारी अधिकारियों को व्हाइट पासपोर्ट जारी किया जाता है, जैसे कि IAS और IPS अधिकारियों को.
क्या है प्रक्रिया? इसकी प्रक्रिया भी सामान्य पासपोर्ट से अलग होती है. इसके साथ ही, व्हाइट पासपोर्ट धारकों को कई विशेषाधिकार भी प्राप्त होते हैं.
व्हाइट पासपोर्ट के नियम नियम के अनुसार, IAS और IPS अधिकारियों सहित सभी भारतीय सरकारी अधिकारी व्हाइट पासपोर्ट के लिए पात्र हैं.
मरून पासपोर्ट भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (IFS), विदेश मंत्रालय के उच्च पदस्थ अधिकारी और उनके आश्रितों जैसे-पति/पत्नी, बच्चे, माता-पिता को यह जारी किया जाता है.