क्या है किसान विकास पत्र योजना - सरकार द्वारा चलाई जा रही यह स्कीम निवेशकों को सुरक्षित रिटर्न देती है. पैसा तय समय में दोगुना हो जाता है, वो भी बिना किसी रिस्क के.
कितना वक्त लगेगा पैसे डबल होने में - वर्तमान ब्याज दर 7.5% सालाना है. आपका पैसा 115 महीनों यानी 9 साल 7 महीने में डबल होगा.
न्यूनतम और अधिकतम निवेश कितना - न्यूनतम निवेश सिर्फ ₹1,000 है. कोई अधिकतम लिमिट नहीं — आप जितना चाहें निवेश कर सकते हैं.
कहां और कैसे खरीदें - आप इसे किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंकों से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन सुविधा अभी सीमित है.
क्या-क्या डॉक्युमेंट चाहिए - PAN कार्ड अनिवार्य है, और ₹50,000 से ज़्यादा निवेश पर KYC जरूरी. आधार कार्ड की भी जरूरत होगी पहचान के लिए.
क्या पैसे बीच में निकाल सकते हैं - प्रीमैच्योर विदड्रॉ 2.5 साल के बाद ही संभव है. पूरा लाभ उठाने के लिए मैच्योरिटी तक निवेश बनाए रखें.
क्यों करें KVP में निवेश - ये एक सुरक्षित, गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम है. लॉन्ग टर्म सेविंग्स के लिए बेस्ट विकल्प.
अगर आप बिना रिस्क के पैसे को बढ़ाना चाहते हैं, तो Kisan Vikas Patra एक स्मार्ट चॉइस है.