Toyota ने पेश किया अनोखा Walk Me चेयर - जापान मोबिलिटी शो 2025 में Toyota ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट पेश किया है जिसने सबका ध्यान खींचा. ये है “Walk Me”  एक स्मार्ट वील चेयर जिसमें पहियों की जगह पैर दिए गए हैं.
Credit : Walk Me Chair
वील चेयर नहीं, चलने वाला साथी - Walk Me उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जिन्हें चलने में परेशानी होती है. ये चेयर न सिर्फ चल सकती है बल्कि सीढ़ियां भी चढ़ सकती है.
Credit : Walk Me
टेंटेकल्स जैसे पैर हैं इसका खास आकर्षण - इस चेयर में पहियों की जगह रोबोटिक लेग्स लगाए गए हैं. ये पैर ऑक्टोपस के टेंटेकल्स की तरह मूव करते हैं और दिशा बदल सकते हैं.
Credit : Walk Me Chair
हर लेग खुद को एडजस्ट करता है - Walk Me में चार रोबोटिक लेग्स हैं जो अपनी पोजीशन बदल सकते हैं. इससे चेयर असमान रास्तों, ढलानों और सीढ़ियों पर भी आराम से चल सकती है.
Credit : Walk me
पारंपरिक वील चेयर से बिल्कुल अलग - जहां पारंपरिक वील चेयर सीमित जगहों तक जाती है, Walk Me वहां भी पहुंच सकती है. ये चेयर यूजर को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक भी ले जा सकती है.
Credit : Walk Me
कार में बैठने में भी करेगी मदद - इस चेयर की खासियत है कि ये यूजर को कार में लिफ्ट करके बैठा सकती है. ये फीचर Walk Me को वाकई “मोबिलिटी फ्रेंड” बनाता है.
Credit : Walk Me
आसान कंट्रोल और बेहतरीन कम्फर्ट - Walk Me में साइड हैंडल्स और बटन कंट्रोल दिए गए हैं. यूजर इन्हें अपनी जरूरत के अनुसार मूव या स्टॉप कर सकता है.
Credit : Walk Me
सेफ्टी और कम्फर्ट का पूरा ध्यान - चेयर में एक मजबूत फ्रेम है जो यूजर को सुरक्षित पकड़ कर रखता है. बैक रेस्ट मुड़ने वाली है ताकि बैठने में पूरा आराम मिल सके.
Credit : Walk Me
Toyota का लक्ष्य, स्मार्ट पर्सनल मोबिलिटी - Toyota इस चेयर को अपने “Personal Mobility Solutions” प्रोजेक्ट का हिस्सा बता रही है. कंपनी का मकसद है उन लोगों को स्वतंत्र मूवमेंट देना जो खुद से चल नहीं सकते.
Credit : Walk Me
भविष्य की तकनीक की झलक - Walk Me फिलहाल एक कॉन्सेप्ट है, लेकिन इसका आइडिया बेहद क्रांतिकारी है. अगर ये मार्केट में आई, तो दिव्यांगजनों की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती है.
Credit : Wheel Chair
Download App