क्या पेटीएम हिस्ट्री को छुपाना मुमकिन है - पेटीएम में ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को आप पूरी तरह डिलीट नहीं कर सकते.लेकिन आप उसे दूसरों से छिपा सकते हैं, कुछ आसान तरीकों से.
पेटीएम पासकोड लगाएं - App को ओपन करने से पहले पासकोड लगाएं ताकि कोई और न देख सके.सेटिंग्स > सिक्योरिटी & प्राइवेसी > ऐप लॉक में जाकर पासकोड सेट करें.
चैट हिस्ट्री क्लियर करें - अगर आपने किसी को Pay किया है और चैट बनी है, तो उसे क्लियर कर सकते हैं.Paytm App > Chats > Hold करें > Delete Conversation पर क्लिक करें.
Business ट्रांजैक्शन छिपाने के लिए ट्रांसफर करें - बैंक ट्रांसफर कर दें ताकि पेटीएम में बैलेंस न दिखे.इससे कोई ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी तुरंत नज़र नहीं आएगी.
ट्रांजैक्शन डीटेल्स देखने से रोकें- Paytm की Settings में जाकर ‘Show Recent Transactions’ का ऑप्शन बंद करें. इससे होम स्क्रीन पर हाल की ट्रांजैक्शन नहीं दिखेंगी.
क्या हिस्ट्री डिलीट की जा सकती है - पेटीएम हिस्ट्री को पूरी तरह से डिलीट नहीं किया जा सकता. क्योंकि यह RBI नियमों के तहत रिकॉर्ड रखता है.
छिपाएं, मिटाएं नहीं - आप हिस्ट्री को पूरी तरह मिटा नहीं सकते, पर दूसरों से छिपा सकते हैं. थोड़ी सेटिंग्स बदलें और अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखें.
Download App