क्यों टपकता है AC से पानी - गर्मियों में एसी चलाते हुए कई लोग देखते हैं कि एसी से पानी टपक रहा है.यह देखकर कई बार परेशान भी हो जाते हैं.
पानी टपकना है सामान्य प्रक्रिया - एसी से पानी टपकना आम बात है, इसका मतलब यह नहीं कि एसी खराब है. दरअसल, एसी कूलिंग प्रक्रिया में कंडेंसेशन होता है, जिससे पानी बनता है.
पानी आमतौर पर कहाँ गिरता है - सामान्यतः पानी एसी के पीछे की तरफ से गिरता है. यह सही तरीके से डिज़ाइन की गई ड्रेनेज सिस्टम का हिस्सा है.
आगे से पानी गिरने के कारण - अगर पानी एसी के सामने या अंदर से गिर रहा है तो यह समस्या का संकेत है. इसका कारण हो सकता है ड्रेनेज पाइप का बंद होना या खराब होना.
गलत इंस्टॉलेशन भी हो सकता है वजह - एसी अगर सही लेवल पर नहीं लगी है तो पानी सही ढंग से ड्रेन नहीं होगा. इस वजह से पानी एसी के आगे की तरफ टपक सकता है.
क्या करें जब एसी से पानी टपके - सबसे पहले ड्रेनेज पाइप को साफ करें और जांचें कि वह बंद तो नहीं.एसी के फिल्टर्स भी साफ करें ताकि एयर फ्लो ठीक रहे.
एसी की सही लेवलिंग ज़रूरी - चेक करें कि एसी यूनिट सही लेवल पर लगी हो. गलत इंस्टॉलेशन से भी पानी की समस्या बढ़ सकती है.
रेफ्रिजरेंट लेवल की जांच- एसी के रेफ्रिजरेंट लेवल को भी चेक कराना जरूरी है. कम रेफ्रिजरेंट होने पर भी पानी टपकने की समस्या हो सकती है.
फिर भी समस्या बनी रहे तो - अगर सफाई और जांच के बाद भी पानी टपकना बंद नहीं होता, तो किसी अनुभवी टेक्नीशियन को बुलाकर एसी की मरम्मत कराएं.
सही देखभाल से बढ़ेगी एसी की उम्र - एसी की सही देखभाल और नियमित सर्विसिंग से पानी टपकने जैसी समस्याएं कम होती हैं. इससे एसी की लाइफ भी लंबी होती है और ठंडक भी बेहतर मिलती है.