AI अब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि हर प्रोफेशनल का असली असिस्टेंट बन रहा है. चलिए जानते हैं 5 ऐसे AI टूल्स जो आपकी वर्क स्टाइल को पूरी तरह बदल सकते हैं.
ChatGPT : इसके ज़रिए आप टेक्स्ट, ईमेल और रिपोर्ट मिनटों में तैयार कर सकते हैं. बातचीत जैसा इंटरफेस और सुपर फास्ट आउटपुट के कारण यह अब हर सेक्टर में इस्तेमाल हो रहा है.
Notion AI : यह आपके निर्देश पर नोट्स, टू-डू लिस्ट, प्रोजेक्ट प्लानिंग और आर्टिकल्स - सब कुछ ऑटोमैटिकली तैयार करता है. वर्कप्लेस प्रोडक्टिविटी के लिए यह एक ऑल-इन-वन टूल है.
Canva AI: Canva का नया Magic Studio सेक्शन AI की मदद से डिज़ाइन्स, सोशल मीडिया पोस्ट्स और वीडियो खुद बनाता है. बिज़नेस प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और सोशल मीडिया मैनेजर्स इसे मिनटों में इस्तेमाल कर सकते हैं.
GrammarlyGO : ये सिर्फ टाइपो नहीं पकड़ता, बल्कि अब AI से टोन, स्पष्टता और रचना भी सुधारता है. प्रोफेशनल मेल्स, प्रपोज़ल्स और कंटेंट को polished बनाता है.
Motion AI : AI-संचालित टास्क मैनेजर और शेड्यूलर. आप बस बताएं क्या करना है, और ये अपने आप समय और प्राथमिकता सेट कर देता है. वर्कलोड को मैनेज करने, मीटिंग्स को शेड्यूल करने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में बेहद सहायक है.
ये 5 AI टूल्स 2025 में “स्मार्ट वर्क” की नई परिभाषा बना रहे हैं. अगर आप समय, ऊर्जा और दिमाग – तीनों को बचाना चाहते हैं, तो इनका इस्तेमाल ज़रूर शुरू करें.
Download App