बड़ा और बेहतर डिस्प्ले- iPhone 17 स्टैंडर्ड वर्जन में अब 6.3-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है. यह वही साइज है जो फिलहाल iPhone 16 Pro में देखने को मिलता है.
पहले से स्मूद होगा एक्सपीरियंस - नई रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा. अब तक स्टैंडर्ड मॉडल्स सिर्फ 60Hz डिस्प्ले के साथ आते रहे हैं.
LTPO OLED टेक्नोलॉजी की एंट्री - iPhone 17 में LTPO OLED स्क्रीन दी जा सकती है. यह पहले सिर्फ Pro मॉडल्स में मौजूद थी.
कुछ फीचर्स अभी भी रहेंगे एक्सक्लूसिव - Always-On Display और Adaptive Refresh Rate जैसे फीचर्स Pro तक सीमित रहेंगे. Apple शायद अब भी Pro और नॉन-Pro के बीच लाइन खींचे रखना चाहता है.
Amazon लिस्टिंग से मिली बड़ी हिंट- Spigen के टेम्पर्ड ग्लास की लिस्टिंग में iPhone 17 का जिक्र हुआ. इससे संकेत मिलता है कि सभी मॉडल्स में 6.3-इंच डिस्प्ले हो सकता है.
Credit : pexels
मिलेगा नया Samsung M14 OLED पैनल- iPhone 17 और iPhone 17 Air में मिलेगा नया M14 OLED डिस्प्ले. यह ब्राइटनेस, बैटरी और डिस्प्ले लाइफ को बेहतर बनाएगा.
iPhone 17 बन सकता है टर्निंग पॉइंट- Apple पहली बार स्टैंडर्ड मॉडल में Pro जैसी फील देने की कोशिश कर रहा है. यह उन यूज़र्स के लिए खास होगा जो प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं, बिना ज्यादा खर्च किए.
लॉन्च इवेंट में मिलेंगे और खुलासे- Apple सितंबर 2025 में iPhone 17 लॉन्च कर सकता है. तब तक और भी लीक और डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है.
Download App